राज्य सभा में हंगामा, विपक्षी दलों का सड़क पर विरोध मार्च

रांचीःपेगासस जासूसी और तीन कृषि कानूनों को लेकर राज्य सभा में मचे हंगामे से व्यथित सभापति वेंकैया नायडू ने भावुक भरे स्वर में अपनी पीड़ा को इजहार करते हुए कहा कि हम दिन पर दिन असहाय होते जा रहे है।

आज राज्य सभा की कार्यवाही 11 बजे ज्योंही शुरु हुई विपक्षी दलों ने पेगासस जासूसी कांड को लेकर जोरदार हंगामा बरपाया, टीएमसी सांसद तो वेल तक पहुंच गए। हंगामे को देख सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। लगातार हंगामे और शोर-शराबे के बीच सभापति वेंकैया नायडू ने सदस्यों के व्यवहार पर नाराजगी जतायी और कहा कि सदन किसी के दबाब मे काम नहीं कर सकता, सदस्य आत्मअवलोकन करें।

वहीं राहुल गांधी ने कहा कि यह देश की आवाज को कुचलना है, राज्य सभा में सद्स्यों को शारीरिक रुप से पीटा गया है। जबकि राज्य सभा से शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि ऐसा लगा कि हम पाकिस्तान की सीमा पर खड़े है। यह हमारी लोकतांत्रिक परम्परा के खिलाफ और संविधान के मूल्यों के विपरीत है। एनसीपी नेता शरद पवार ने सनसनीपूर्ण आरोप लगाया कि महिलाओं पर हमला करने और सांसदों को नियंत्रित करने के लिए बाहर से 40 से अधिक महिला-पुरुषों को सदन में लाया गया था।

इस मामले को लेकर सड़क पर उतरे राहुल और अन्य विपक्षी दलों ने संसद भवन से विजय चौक तक पैदल मार्च किया, इस दौरान कई नेताओं ने बैनर और तख्तियां ले रखी थीं। 

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − three =