गोड्डा : दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक रसेल वाइपर झारखंड के गोड्डा जिले के मेहरमा प्रखंड स्थित तुलाराम भुस्का गांव के कुएं में यह जहरीला सांप मिला है.
कुएं में सांप गिरने की सूचना मिलते ही आज सुबह जब यह सांप दिखा तो लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी जिसके बाद वन विभाग की टीम ने इसे पकड़ा है.
वन विभाग की टीम ने जहरीले सांप को रेस्क्यू कर कुएं से बाहर निकाला वन विभाग की टीम ने बताया कि पकड़ा गया सांप रसेल प्रजाति का है सांप की ये प्रजाति काफी जहरीली और खतरनाक मानी जाती है.
ये रसेल स्नेक के डसने के 5 मिनट के अंदर मौत हो सकती है वन विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से कहा गया ग्रामीण इस जहरीले सांप से दूर रहने की सलाह दी गई है.
रात बीत जाने के बाद वन विभाग के सुबह टीम गांव पहुंची और कुवे से जहरीले सांप रसेल वाइपर को रेस्क्यू ऑपरेशन कर बाहर निकाला जहरीले सांप को अपने साथ क्षेत्रीय वन क्षेत्र कार्यालय ले जाया गया.
रसेल वाइपर को भारत का सबसे जहरीला सांप माना जाता है. यह बात भी सामने आयी है कि भारत में सर्पदंश से होने वाली मौतों में सबसे अधिक रसेल वाइपर ही जिम्मेदार हैं.
इस सांप में होमोटॉक्सिन नामक जहर पाया जाता है, जो इंसान के शरीर में मिलते ही रक्त को थक्का बना देता है और मल्टीपल ऑर्गेन फेल्योर से पीड़ित की मौत हो जाती है.