समाधान यात्रा बन चुकी है पिकनिक यात्रा, नीतीश पर बरसा विपक्ष

PATNA: समाधान यात्रा बन चुकी है पिकनिक यात्रा, बिहार में लॉ एंड आर्डर फेल है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विपक्ष खूब बरसा. विपक्ष ने नीतीश कुमार को गांव में रात में रुकने की सलाह दी है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के 22 दिन पूर्णिया और मधेपुरा के दौरे पर हैं. नीतीश कुमार की समाधान यात्रा को लेकर विपक्ष हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि समाधान यात्रा पिकनिक यात्रा बन गया है. मुख्यमंत्री केवल खानापूर्ति करने के लिए घूम रहे हैं.


समाधान यात्रा : ‘लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं मुख्यमंत्री’


हस्तिनापुर का राजा लोगों को सिर्फ बरगलाने का काम कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने पूर्णिया के लोगों से वादा किया था कि पूर्णिया जिला को

साफ सुथरा जिला बनाएंगे लेकिन उस वादे का क्या हुआ.

मुख्यमंत्री हवा हवाई की बात करते हैं. लोगों से जो वादा मुख्यमंत्री ने किया था

वो सब फेल हो रहा हैं. जनता की उम्मीदों टूटने पर क्या नीतीश कुमार जवाब देंगे.

बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरीके से फेल है. लूट बलात्कार और

मर्डर की घटनाएं हो रही हैं. हर जिले में रोज मर्डर

की घटनाएं हो रही हैं और प्रशासन चुप्पी साधे हुए है.

जंगलराज की आ रही याद, कहाँ है नीतीश कुमार का सुशासन


बिहार में नीतीश कुमार का शासन रिमोट से चल रहा है और एक बार फिर लालू यादव के जंगलराज की याद आ रही है.छपरा कांड पर विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि छपरा के मुबारकपुर गावं में तीन युवकों पर हमला और दो की मौत के बाद पिछले दस दिनों से वहां कर्फ्यू लगा है ऐसे में नीतीश कुमार का सुशासन कहाँ है और कौन सी समाधान यात्रा में है.

बूढ़े हो गये हैं नीतीश, कुटिया में भेजने का काम करेगी जनता


सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार बूढ़े हो गये हैं. बिहार की जनता अब उन्हें कुटीया में भेजने का काम करेगी. इस सरकार में लालू यादव का एजेंडा लागू किया जा रहा है. पटना के साथ- साथ कई जिलो में लगातार हत्या हो रही है. जनता त्रस्त है और सीएम चुप्पी साधे हुए हैं. नीतीश जी हेलिकॉप्टर वाले मुख्यमंत्री हैं, उन्हें रात में गांव में रूकना चाहिए फिर हकीकत पता चलेगी. उन्होंने कहा कि इस्तीफ़ा देकर नीतीश कुमार को बिहार क़ो मुक्त करना चाहिए.

रिपोर्ट : राजीव

Share with family and friends: