साउथ फिल्मों की सुपरस्टार सामंथा रुथप्रभु हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है. चाहे उनकी पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल लाइफ. अब एक बार फिर सामंथा चर्चा में आ गई है. सामंथा ने हाल ही में अपनी वेडिंग ड्रेस को रिसाइकल करवाकर नई ड्रेस बनावाई है. ऐक्ट्रस ने ड्रेस मेकिंग का वीडियो अपने इंस्टाग्राम में शेयर किया है.
सामंथा ने इंस्टाग्राम में वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हमेशा नई यादें बनाई जा सकती हैं. हमेशा चलने के लिए नए रास्ते खुल जाते हैं. हमेशा कहने के लिए नई कहानियां होती हैं.’
इस वीडियो देख यूजर्स को लग रहे है कि सामंथा नागा चैतन्य से अपने तलाक के बाद बेदह नाराज हैं और वो अपनी शादी की सारी निशानियां मिटा देना चाहती है.
सामंथा ने शादी की व्हाइट गाउंन को अब ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में तब्दील कर दिया है.