सामंथा रुथ प्रभु ने भूत शुद्धि विवाह को लाया फिर सुर्खियों में, जानें क्यों हो रही चर्चा..

Desk: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु और फिल्ममेकर राज निदिमोरू 1 दिसंबर को विवाह बंधन में बंध गए। यह शादी तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित सद्गुरु के ईशा योग सेंटर के लिंग भैरवी निवास में सम्पन्न हुई। कपल ने पारंपरिक रीति-रिवाजों की जगह एक बेहद अनोखी योगिक परंपरा—भूत शुद्धि विवाह—को अपनाया, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

शादी के मौके पर सामंथा लाल रंग की पारंपरिक साड़ी में नजर आईं, जबकि राज ने क्रीम-गोल्ड रंग का कुर्ता चुना। दोनों की शादी की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं। सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम पर इन खूबसूरत पलों को साझा किया, जिससे यह साफ हुआ कि उन्होंने योगिक पद्धति से जुड़ी इस अनूठी रस्म के तहत विवाह किया।

भूत शुद्धि विवाह क्या है?

फैशन डिजाइनर और मॉडल शिल्पा रेड्डी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस रस्म से जुड़ी तस्वीरें और जानकारी साझा की। उनके अनुसार, भूत शुद्धि विवाह को “शादी के लिए समर्पण का एक रूप” माना जाता है, जो एक प्राचीन योग परंपरा से जुड़ा हुआ है।

भूत शुद्धि विवाह एक प्राचीन योगिक प्रक्रिया है जिसमें विवाह के पवित्र बंधन से पहले दंपत्ति के शरीर में विद्यमान पांच तत्वों—पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश—की शुद्धि की जाती है। इसका उद्देश्य नवविवाहितों के बीच एक गहरा, दिव्य और संतुलित संबंध स्थापित करना है, जो उन्हें मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक रूप से शुद्ध करता है।

ईशा फाउंडेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के जरिए दोनों व्यक्तियों की ऊर्जाओं को सामंजस्यपूर्ण बनाया जाता है ताकि विवाह जीवन की शुरुआत शुद्धता, संतुलन और आंतरिक स्थिरता के साथ हो। यह अनुष्ठान परंपरागत हिंदू विवाहों से काफी अलग और विशिष्ट माना जाता है। यह ईशा फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत एक विवाह अनुष्ठान है।

सेलेब्रिटीज की प्राइवेट शादियों की चर्चा फिर तेजः

सामंथा और राज की इस शादी ने बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की उन प्राइवेट सेरेमनियों की याद भी ताजा कर दी, जिनके बारे में मीडिया को भी अंतिम समय तक जानकारी नहीं मिली थी।

  • अनुष्का शर्मा – विराट कोहली (2017)

इस पावर कपल ने इटली के टस्कनी में बेहद निजी समारोह में शादी की थी। शादी इतनी गोपनीय थी कि मीडिया को इसकी भनक भी नहीं लगी।

  • तापसी पन्नू – मथियास बो (2024)

मार्च 2024 में तापसी ने उदयपुर में अपने लॉन्गटाइम पार्टनर और डेनिश बैडमिंटन खिलाड़ी मथियास बो के साथ प्राइवेट वेडिंग की। शादी में सिर्फ बेहद करीबी लोग शामिल हुए थे। बाद में तापसी ने बताया कि उन्होंने इस सेरेमनी को मीडिया से दूर रखने का फैसला जानबूझकर लिया था।

  • रानी मुखर्जी – आदित्य चोपड़ा (2014)

रानी ने फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा से इटली में परिवार और कुछ करीबी लोगों की मौजूदगी में गुपचुप शादी की थी।

  • प्रीति जिंटा – जीन गुडइनफ (2016)

प्रीति ने लॉस एंजिल्स में एक निजी रस्म के तहत शादी की और बाद में भारत में छोटा सा रिसेप्शन आयोजित किया। इन नाराजुली और शांत वातावरण में हुई शादियों ने हमेशा फैंस को उत्सुक किया है—और अब सामंथा एवं राज की भूत शुद्धि विवाह परंपरा ने उस उत्सुकता को फिर बढ़ा दिया है।

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img