पटना : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार दौरे पर आ रहे हैं। खड़गे के बिहार आने को लेकर डिप्टी सीएम व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पटना एयरपोर्ट पर बड़ा बयान दिया है। सम्राट ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे के बिहार आने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, पूरा बिहार मोदी के साथ खड़ा है।
सम्राट चौधरी ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी आए और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव तो पहले से है ही इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्पष्ट मानना है जो भ्रष्टाचार करेगा उसको जेल जाना पड़ेगा। बीमारी के नाम पर लालू यादव बाहर आ सकते हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल अस्थायी रूप से बाहर आ सकते हैं लेकिन फिर उनको फिर जेल जाना ही पड़ेगा।
यह भी पढ़े : सम्राट ने कहा- अंबानी-अडानी से राहुल को मिल गया होगा इसलिए छोड़ दिया बोलना
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
विवेक रंजन की रिपोर्ट