पटना : बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में जो एनडीए की सरकार बनी है उसने पिछले 10 महीने में रोजगार और नियोजन मेला के अंतर्गत रोजगार देने का काम किया है। जिसमें तीन महीने लोकसभा चुनाव रहा, जिसकी वजह से पूरे देश में चुनाव आचार संहिता लगा रहा। ऐसे में छह से सात महीना जो वर्किंग दे रहा। उसमें बिहार सरकार प्रतिबद्धता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वचनबद्धता रही कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के पहले 24 लाख रोजगार का अवसर देंगे।
मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि सीएम ने कहा है कि 12 लाख नौकरी का अवसर प्रदान करेंगे। उसमें श्रम संसाधन विभाग अभी तक छह महीने के अंदर 45 हजार बच्चों को रोजगार और नौकरी का अवसर प्रदान किया है। आगे आने वाले जो छह महीने बचे हैं उसमें इस विभाग का प्रयास है कि एक लाख बच्चों को और प्लेसमेंट दे सकें। श्रम विभाग और बिहार सरकार की जो प्रतिबद्धता है। मेरे बिहार के श्रमिकों मेरे बिहार के लोगों सबके घर में रोजगार और नौकरी का अवसर हो, कोई गरीब ना रहे। सबके घर में खुशहाली रहे इस दिशा में सरकार संवेदनशील है।
यह भी पढ़े : मंत्री अशोक चौधरी ने कहा- महात्मा गांधी के प्रति पूरी तरह हैं समर्पित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
यह भी देखें :
महीप राज की रिपोर्ट