PATNA : पटना के गांधी मैदान में लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ रैली पटना के गांधी मैदान में भाकपा माले की चल रही है. गांधी मैदान में भीड़ पूरे गांधी मैदान में चारों तरफ लोग दिखाई दे रहे हैं. इस रैली में 2024 चुनाव लोकसभा को लेकर पार्टियां अपनी- अपनी ताकत दिखाने में लगी है. एक ओर जहां महागठबंधन पूर्णिया में रैली करने वाली है. वहीं अमित शाह भी वाल्मीकि नगर में रैली करने वाले हैं.

लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे पार्टियां अपनी ताकत दिखाने में लगी है. भाकपा माले पटना के गांधी मैदान में लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ रैली कर रही है. जिसमें 18 फरवरी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंच साझा करेंगे. भाकपा माले के तमाम बड़े नेता दीपांकर भट्टाचार्य से लेकर देश- विदेश के तमाम पोलितब्यूरो और नेता पहुंचे हैं.
पटना के गांधी मैदान में भाकपा माले ने लोकतंत्र बचाओ-भारत बचाओ रैली का आयोजन किया
पटना के गांधी मैदान में आयोजित रैली में देश भर से पार्टी के नेता मौजूद हैं.
इस रैली में कई विदेशी प्रतिनिधि भी मौजूद हैं. इस मौके पर भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी अपनी 11वीं कांग्रेस आयोजित कर रही है. यह पांच दिवसीय कार्यक्रम है. उन्होंने कहा कि पार्टी कांग्रेस के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और कई प्रस्ताव पारित किए जाएंगे.
पर्यावरण परिवर्तन पर किया जाएगा प्रस्ताव पारित

दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी पर्यावरण परिवर्तन पर एक प्रस्ताव भी पारित करेगी जो एक वैश्विक मुद्दा बन गया है. उन्होंने कहा कि कल सभी वाम दल के नेता चर्चा करेंगे.
उन्होंने बताया कि 18 फरवरी को नीतीश कुमार,
तेजस्वी यादव, हेमंत सोरेन, सलमान खुर्शीद और अन्य विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया गया है.
माले ने की विपक्षी एकता की वकालत
दीपांकर भट्टाचार्य ने विपक्षी एकता की वकालत की और कहा कि
भाजपा से लड़ने के लिए सभी विपक्षी दलों को एक साथ आना चाहिए.
उन्होंने बीबीसी कार्यालय पर छापेमारी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
और केंद्र पर अडाणी को बचाने का आरोप भी लगाया. हालांकि विपक्ष
के चेहरे को लेकर भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने
साफ-साफ कहा है कि विपक्ष के बहुत सारे चेहरे हैं.
अगर कोई एक चेहरा बता रहा है तो वह तानाशाही कर रहा है.