SC-ST परिवारों को मिलेगा पक्का मकान – संतोष सुमन

SC-ST परिवारों को मिलेगा पक्का मकान - संतोष सुमन

पटना : एससी-एसटी कल्याण व सूचना प्रावैधिकी विभाग के मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अनुसूचित जाति व जनजाति परिवारों को पक्का मकान बनाकर दिया जाएगा। इसके लिए बजट में सरकार ने 342.49 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया है।

मंत्री ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के कार्यकाल में शुरू की गई एससी-एसटी उद्यमी योजना में 252 करोड़ 83 लाख रुपए का प्रावधान कर इसे और भी पुख्ता किया गया है। इससे उद्योग से लगभग दूर महादलित वर्ग के परिवारों में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। महादलित वर्गों के विकास पर सरकार 492 करोड़ की राशि खर्च करेगी। चालू वित्तीय वर्ष में एससी-एसटी के कल्याण पर एक हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च की जाएगी। मंत्री ने कहा कि बजट से साफ हो गया है कि एससी-एसटी का विकास एनडीए सरकार के मुख्य एजेंडे में है। इसके लिए मंत्री सुमन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को धन्यवाद दिया है।

विवेक रंजन की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: