हजारीबाग: पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना अपने सामुदायिक विकास गतिविधियों के तहत परियोजना प्रभावित गांवों में कई कार्यक्रम चला रहा है।
इन कार्यक्रमों में जहाँ ग्रामीणों के जीवन स्तर में बदलाव लाने के लिए आधारभूत संरचनाओं का विकास जिनमें सड़क, डीप बोरवेल, हैंडपंप दी जा रही है वहीं परियोजना प्रभावित बच्चों के उत्थान के लिए बेहतर प्रशिक्षण से लेकर मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप देकर उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है।
NTPC पकरी बरवाडीह ने वित्तीय वर्ष 2023 में अपने उत्कर्ष स्कॉलरशिप के माध्यम से दर्जनों बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप मुहैया करवाई है।
अपने इसी क्रम को जारी रखते हुए आज पुनः पकरी बरवाडीह के द्वारा 18 मेधावी बच्चों को स्कॉलरशिप दी गई। परियोजना प्रमुख नीरज जलोटा ने मेधावी छात्रों को चेक देकर सिकरी स्थित प्रशासनिक भवन परिसर में उनका हौसला बढ़ाया। परियोजना प्रभावित कोदवे, होरम और कटकमदाग जैसे गांवों के बच्चों को स्कॉलरशिप दी गई है।
इस मौक़े पर परियोजना प्रमुख नीरज जलोटा ने कहा कि आप ऐसे ही मेहनत करके आगे बढ़ते रहे हैं हम आपकी हर तरह की सहायता करेंगे ।
इस मौक़े पर परियोजना प्रमुख नीरज जलोटा ने कहा कि आप ऐसे ही मेहनत करके आगे बढ़ते रहे हम आपकी हर तरह की सहायता करेंगे ।
उन्होंने कहा कि NTPC आपके बेहतर भविष्य के लिए हमेशा तत्पर है। इस मौक़े पर महाप्रबंधक भूमि अधिग्रहण एवं पुनर्वास और पुनर्स्थापन पंकज ध्यानी ने बच्चों को समझाया कि पैसे कभी भी आपकी पढ़ाई में बाधा नहीं बन सकते, आप मेहनत करें रास्ते स्वयं आगे बनते जाएंगे।
इस विशेष कार्यक्रम में नीरज जलोटा, पंकज ध्यानी के अलावा मानव संसाधन विभाग के अपर महाप्रबंधक अमित कुमार अस्थाना, DGM CSR & RR श्री एस के सेनापति के साथ साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।