एसडीपीआई ने लगाए भड़काऊ नारे, 40 लोगों पर मामला दर्ज

दानापुर (पटना) : एसडीपीआई पार्टी के लोगों ने फुलवारी शरीफ में भड़काऊ नारे लगाए और आवागमन बाधित किया. पदाधिकारियों द्वारा मना किए जाने के बावजूद भी जुलूस निकाली गई और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश की गई.

साथ-साथ आदर्श आचार संहिता और कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन भी किया गया. इस मामले में शुक्रवार को फुलवारी शरीफ पुलिस ने पांच नामजद लोगों के साथ 40 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है.

मामला फुलवारी शरीफ अंचलाधिकारी अलख निरंजन प्रसाद के लिखित आवेदन के बाद फुलवारी शरीफ पुलिस ने दर्ज किया है.

5 नामजद 

दर्ज मामले में बताया गया है कि इशोपुर स्थित नूरी मस्जिद से पांच नामजद साथ 40 लोग शुक्रवार को नमाज के बाद एसडीपीआई पार्टी के बैनर तले जुलूस निकालने लगे और विधि व्यवस्था में व्यवधान डालने लगे. इसको लेकर फुलवारी शरीफ पुलिस ने रोकने की कोशिश की. इसके बावजूद इनलोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ाने व आक्रोशित करने वाले नारे भी लगाए गए.

इसको लेकर फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष ने भी रोकने की कोशिश की . लेकिन पांच नामजद जिसमें से एहसान परवेज है, जो कि पार्टी के महासचिव हैं, अतहर परवेज, शब्बीर मलिक, सरफराज और कौशर बानो द्वारा भड़काऊ नारे लगाने शुरू कर दिए. जिससे फुलवारी शरीफ का माहौल भी खराब होने की आशंका थी. इसके बाद पुलिस ने पांच लोगों को नामजद करते हुए 40 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है.  पुलिस अब कार्रवाई में भी जुट गई है.

त्रिपुरा में हुई संप्रदायिक उन्माद करान

बता दें कि त्रिपुरा में हुई संप्रदायिक उन्माद को लेकर के फुलवारी शरीफ में यह जुलूस निकाली गई थी. एसडीपीआई संगठन द्वारा त्रिपुरा में हो रहे दंगों के खिलाफ ईसापुर पुल से एक जुलूस का आयोजन किया गया. इस जुलूस में लगभग 50 की संख्या में लोग इकट्ठा होकर ईसापुर पुल से थाना गोलंबर तक प्रदर्शन किया. फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष की मौजूदगी में यह प्रदर्शन हुआ. इस दौरान भड़काऊ नारेबाजी की गई जिससे स्थानीय स्तर पर तनावपूर्ण माहौल बन गया था.

रिपोर्ट : पंकज

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × one =