पटना : बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू किए जाने के पश्चात राज्य में प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा व्यापक रूप से निगरानी और गहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। मतदाताओं को प्रलोभन देने हेतु नगद, शराब, मादक पदार्थ, बहुमूल्य वस्तुएं और अन्य उपहारों के वितरण पर रोक लगाने के उद्देश्य से की जा रही कार्रवाई के क्रम में भारी मात्रा में जब्ती की गई है।
12/11 की प्रमुख जब्ती (रिपोर्टेड राशि लाख रुपए में)
नगद राशि – 1.5 लाख रुपए
शराब – 39.1 लाख
ड्रग्स/नशीले पदार्थ – 0 लाख
कीमती धातु – 0 लाख
फ्रीबीज/अन्य वस्तुएं – 0.3 लाख
कुल जब्ती – 40.9 लाख रुपए
आदर्श आचार संहिता लागू किए जाने के बाद अबतक की प्रमुख जब्ती (रिपोर्टेड राशि लाख रुपए में)
नगद राशि – 1214.3 लाख रुपए
शराब – 5110 लाख
ड्रग्स/नशीले पदार्थ – 2832.5 लाख
कीमती धातु – 643.8 लाख
फ्रीबीज/अन्य वस्तुएं – 2984.2 लाख
कुल जब्ती – 12784.4 लाख रुपए
यह भी देखें :
निगरानी को और सशक्त बनाते हुए प्रत्येक शिकायत पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें – निर्वाचन आयोग
राज्य में चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस आबकारी विभाग, आयकर विभाग, नॉरकोटिक्स ब्यूरो, सीमा शुल्क और फ्लाइंग स्क्वॉड टीमों द्वारा लगातार संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि निगरानी को और सशक्त बनाते हुए प्रत्येक शिकायत पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मतदाता बिना किसी प्रलोभन या दबाव के स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
यह भी पढ़े : DM-SP ने बाजार समिति आरा स्थित वज्रगृह-सह-मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण…
Highlights




































