सासाराम : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच आज यानी नौ नवंबर को दूसरे चरण के प्रचार का आखिरी दिन है। दूसरे चरण का चुनाव प्रचार शाम पांच बजे खत्म हो जाएगा। वहीं दूसरा चरण के लिए मतदान 11 नवंबर को होना है जबकि मतगणना 14 नवंबर को आएगा। दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की तरफ से धुंआधार प्रचार की जा रही है।
केंद्रीय गृह मंत्री व सहकारिता मंत्री अमित शाह आज यानी नौ नवंबर को दो चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी प्रचार कर रहे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अररिया में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।

पहले ही चरण में लालू प्रसाद यादव की पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया – केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह सासाराम के फजलगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चरण का चुनाव समाप्त हो चुका है। पहले ही चरण में लालू प्रसाद यादव की पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया। पहले चरण में तय हो चुका है कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने वाली है। लेकिन सासाराम वालों, याद रखिए, जरा सी भी गलती हुई तो जंगलराज फिर लौट आएगा। लालटेन वालों को बिहार में आने मत देना, वरना आगे बढ़ रहा बिहार फिर से जंगलराज से तहस-नहस हो जाएगा।

हमारे देश में घुसपैठिए, हमारे युवाओं की नौकरियां छीन रहे हैं – अमित शाह
अमित शाह ने काह कि कुछ दिन पहले राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने एक यात्रा निकाली थी। ये यात्रा उन्होंने घुसपैठियों को बचाने के लिए निकाली थी। हमारे देश में घुसपैठिए, हमारे युवाओं की नौकरियां छीन रहे हैं, गरीबों के हिस्से के राशन में अपना हिस्सा ले रहे हैं और साथ ही देश की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन रहे हैं।
राहुल और तेजस्वी जो करना चाहें, करने दें, मैं आज सासाराम की धरती से यह कहकर जाता हूं कि हम बिहार और देश से एक-एक घुसपैठिए को निकालने का काम करेंगे। उन्होंने (राहुल और तेजस्वी) घुसपैठियों को अपना वोट बैंक बना लिया है। हमें घुसपैठियों के वोट नहीं चाहिए। हम तो सासाराम के युवाओं के वोट और लखपति दीदी के वोट से जीतने आए हैं।

सोनिया-मनमोहन की सरकार थी, तब आतंकवादी देश में घुसकर हमारी धरती को लहूलुहान करके भाग जाते थे – शाह
शाह ने काह कि जब केंद्र में सोनिया गांधी-मनमोहन सिंह की सरकार थी, तब आतंकवादी देश में घुसकर हमारी धरती को लहूलुहान करके भाग जाते थे और कोई पूछने वाला नहीं था। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आई तो स्थिति बदल गई। उरी में हमला हुआ, हमने सर्जिकल स्ट्राइक की। पुलवामा हमले के बाद हमने एयरस्ट्राइक की। पहलगाम में हमारे यात्रियों को धर्म पूछकर मारा, 22 दिन के भीतर ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में घुसकर हमने आतंकियों का सफाया किया गया। आगे अगर आतंकी गोली चलाएंगे, तो हम गोली का जवाब गोले से देंगे।
अमित शाह ने कहा- कांग्रेस ने जगजीवन राम जी को प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया
उन्होंने कहा कि सासाराम का बाबूजी ने वर्षों तक प्रतिनिधित्व किया, लेकिन कांग्रेस ने उनका जीवनभर अपमान किया। कांग्रेस ने जगजीवन राम जी को प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया। पीएम किसान योजना के तहत मोदी जी बिहार के 85 लाख 35 हजार किसानों को हर साल छह हजार रुपए की सहायता राशि देते हैं। बिहार में एनडीए सरकार बना दो, पीएम किसान की राशि छह हजार रुपए से बढ़ाकर नौ हजार रुपए कर दी जाएगी।

पटना में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नीतीश हैं और दिल्ली में प्रधानमंत्री की कुर्सी पर मोदी हैं – अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री ने काह कि ये लालू यादव-राबड़ी देवी अपने बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, और सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। मैं दोनों को कहना चाहता हूं, न लालू यादव का बेटा मुख्यमंत्री बनेगा और न ही सोनिया गांदी का बेटा प्रधानमंत्री बनेगा। पटना में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नीतीश कुमार हैं और दिल्ली में प्रधानमंत्री की कुर्सी पर नरेंद्र मोदी हैं। कोई वैकेंसी नहीं है, इसलिए निरर्थक प्रयास मत कीजिए।

यह भी पढ़े : शाह ने सुपौल में कहा- हमने तय किया है कि हम बिहार को बनाएंगे बाढ़ मुक्त
सलाउद्दीन की रिपोर्ट
Highlights




































