अंकिता को जलाकर अट्टहास करता रहा शाहरुख

तड़पती रही मासूम, उठी अर्थी जागी सरकार

परिजनों को मिला 10 लाख की सहायता राशि

रांची : अंकिता को जलाकर हत्यारा शाहरुख अट्टहास करता रहा, और मासूम तड़पती रही.

जब अर्थी उठी तब हेमंत सरकार जागी. अंकिता सिंह के मौत के 24 घंटे बीते जाने के बाद और

राज्य में हो रहे बवाल के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पहला बयान आया है.

उन्होंने कहा कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

ऐसी घटनाओं के लिए समाज में कोई जगह नहीं है. सरकार का प्रयास है कि अपराधी को जल्द से जल्द सजा मिले.

उन्होंने कहा कि देश में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है, जिसकी हम निंदा करते हैं.

ऐसे मामलों में सजा के प्रावधानों को और कड़ा करने की जरूरत है, ताकि समाज में एक संदेश जा सके.

अंकिता की पांच दिन बाद हुई मौत

बता दें कि झारखंड के दुमका में जिंदा जलाई गई अंकिता सिंह की मौत हो गई.

पांच दिन से वह जिंदगी की जंग लड़ रही थी. आरोपी शाहरुख ने अंकिता को जलाकर मारदिया था.

अंकिता पर शाहरुख ने फोन पर बात करने का दबाव बनाया था. अंकिता नहीं मानी तो

उसके घर में घुसकर शाहरुख ने पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन वह जिंदगी से जंग हार गई.

इस बीच शाहरुख का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस कस्टडी के अंदर वह मुस्कुरा रहा है.

वहीं उनके परिवार वालों के साथ-साथ आम जनता भी न्यार की गुहार लगा रही है.

शाहरुख से बात नहीं करना चाहती थी इसीलिए अंकिता को जलाकर मार डाला

शाहरुख वही है, जिससे अंकिता बात नहीं करना चाहती थी.

अंकिता का नंबर शाहरुख ने कहीं से ले लिया था. इसके बाद उसे फोन करके परेशान कर रहा था.

शाहरुख को अंकिता ने कई बार समझाया कि मुझे कॉल मत करो, लेकिन वह माना नहीं.

नौबत धमकी तक आ गई. शाहरुख धमकी देने लगा कि अगर तुम मुझसे बात नहीं करोगी तो मैं तुम्हें मार डालूंगा.

अंकिता ने शाहरुख की इस हरकत के बारे में परिवार को बताया. इससे पहले परिवार वाले कुछ कर पाते वारदात हो गई.

अंकिता : सीएम ने एडीजी रैंक के अधिकारी को शीघ्र रिपोर्ट देने का दिया निर्देश

वहीं मृतक अंकिता के परिजनों को मुख्यमंत्री ने 10 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है.

उन्होंने ट्वीट कर अंकिता को श्रद्धांजलि दी और फ़ास्ट ट्रैक से निष्पादन हेतु निर्देश दिया.

सीएम हेमंत ने ट्वीट कर लिखा कि, अंकिता बिटिया को भावभीनी श्रद्धांजलि.

अंकिता के परिजनों को 10 लाख रुपए की सहायता राशि के साथ

इस घृणित घटना का फ़ास्ट ट्रैक से निष्पादन हेतु निर्देश दिया है.

पुलिस महानिदेशक को भी उक्त मामले में एडीजी रैंक अधिकारी द्वारा अनुसंधान की प्रगति पर शीघ्र रिपोर्ट देने हेतु निर्देश दिया है.

अंकिता के परिवार वालों को मिलेगा न्याय- बन्ना गुप्ता

अंकिता सिंह की मौत के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सरकार वचनबद्ध है.

उनके परिवार वालों को जरूर न्याय मिलेगा. बन्ना गुप्ता ने कहा कि अंकिता के मौत का हमें बहुत दुखः है.

बहुत ही विभत्स घटना है. इसकी जितनी निंदा की जाय उतना ही कम है.

आरोपी को जल्द से जल्द फांसी की सजा मिले इसके लिए सरकार अपना पक्ष फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में रखेंगे.

हमारी कोशिश रहेगी कि जल्द फांसी की सजा मिले. उन्होंने कहा कि अस्पताल में इलाज के लिए प्रर्याप्त व्यवस्था थी.

इलाज भी हो रहा था, लेकिन वो नहीं बच पाईं. झारखंड के लोग इस तरह की विभत्स घटनाओं को कभी माफ नहीं करेगी.

रिपोर्ट: करिश्मा सिन्हा

सुनीता खाखा को देखने रिम्स पहुंची शिल्पी नेहा तिर्की, दिया इंसाफ का भरोसा

Ankita murder case-पीड़ित परिवार से मिले -बाबूलाल मरांडी

Share with family and friends: