गोपालगंज : बिहार में इन दिनों प्रेमियों को आपस में प्यार करना महंगा पड़ने लगा हैं। प्रेम करने के जुर्म में उन्हें मौत के घाट उतार दिया जा रहा है। पहले मुजफ्फरपुर और फिर उसके बाद गोपालगंज में प्रेमी की बरामद हुई सिरकटी लाश ने दहला कर रख दिया।
बता दें कि चंद दिनों पहले मुजफ्फरपुर के रामपुरशाह के सौरव ने सोनबरसा के जिस घर में बारात लेकर जाने का सपना देखा था, उसी घर के दरवाजे पर उसकी लाश जलाने की नौबत आ गयी थी। क्योंकि प्रेमिका के घरवालों ने प्रेमी सौरव की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। अभी उस मामले की आंच ठंडी भी नहीं हुई थी कि ऐसा ही मामला गोपालगंज में भी देखने को मिला। जहां प्रेमी को ही गायब कर दिया गया। उसके बाद उसकी सिरकटी लाश गंडक नदी से बरामद हुई।
रूपछांव गांव के प्रेम यादव ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि अपनी प्रेमिका से मिलने जाना इस कदर मंहगा पड़ जायेगा। प्रेम अपनी प्रेमिका के बुलावे पर मिलने गया। जिसके बाद प्रेमिका ने उसकी बहन को फोन पर बताया कि प्रेम को उसके घरवालों ने पकड़ लिया है।
उसके बाद प्रेम के घरवाले और ग्रामीण तत्काल प्रेमिका के घर पहुंचे। वहां बताया गया कि प्रेम वहां आया ही नहीं। प्रेम के घरवालों ने अपहरण का मामला दर्ज करा तलाश शुरू की। लेकिन प्रेम का किसी तरह का कोई सुराग नहीं मिला, और रविवार को प्रेम की सिरकटी लाश नदी किनारे से बरामद हुई।
प्रेम के परिजनों ने पहले ही हत्या की आशंका जतायी थी। वहीं पुलिस डाग स्क्वायड की मदद लेकर प्रेम की तलाश में जुटी। अब प्रेम की लाश बरामद होने के बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।