पटना: बीते दिनों राजधानी पटना के पारस अस्पताल में हुए गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। हत्याकांड में पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम ने कोलकाता से मुख्य शूटर तौसीफ के साथ ही तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मामले में जानकारी देते हुए पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि हत्या की साजिश निशु खान के घर पर बनाई गई थी जिसके बाद तौसीफ खान ने अपने साथियों के साथ मिल कर चंदन मिश्रा की हत्या की। एसएसपी ने बताया कि कुख्यात चंदन मिश्रा की हत्या के तार पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल से भी जुड़ रहे हैं। पुरुलिया जेल में बंद गैंगस्टर ओंकार सिंह उर्फ शेरू ने तौसीफ से संपर्क कर चंदन की हत्या की 10 लाख रुपए की सुपारी दी थी।
चंदन और शेरू के बीच पुरानी रंजिश थी जिसकी वजह से शेरू ने हत्या की सुपारी दी। एसएसपी ने बताया कि चंदन और शेरू पहले साथ काम करते थे लेकिन डकैती की सामन की वजह से दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ और दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए। शेरू के इशारे पर ही तौसीफ और उसके साथियों ने पारस अस्पताल में घुस कर चंदन मिश्रा की हत्या की थी।
एसएसपी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया है और सबसे पूछताछ की जा रही है। एसएसपी ने चंदन मिश्रा हत्याकांड में अस्पताल के कर्मी की मिलीभगत की भी संभावना जताई है जिसकी जांच की जा रही है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने पूरी शंकराचार्य से की मुलाकात…
पटना से रंजीत कुमार की रिपोर्ट