Shivraj Chauhan-JMM मतलब झारखंड मिटाओ माफिया

Shivraj Chauhan

Ranchi : बीजेपी के कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए झारखंड चुनाव प्रभारी और केन्द्रीय मंत्री शिवराज चौहान (Shivraj Chauhan) ने कहा कि सबसे पहले बिरसा मुंडा की इस पावन नगरी के लोगों को हाथ जोड़कर जोहार प्रणाम। आज हम सब यहां आएं हैं विजय का संकल्प लेने। भारत में यह पहली बार हुआ है कि दुनिया में पीएम मोदी के 10 करोड़ फोलोवर्स हो गए हैं। उनसे ज्यादा फोलोवर्स किसी के पास नहीं है।

देश के साथ झारखंड में लोकसभा की 14 में से 9 सीटें बीजेपी ने विजय पायी है। इससे साफ पता चलता है कि झारखंड की जनता नरेन्द्र मोदी और बीजेपी को पसंद करती है। इस शानदार विजय के लिए अपने कार्यकर्ताओं को सम्मानित करता हूं और उन्हें बधाई देता हूं। अब आने वाले विधानसभा चुनाव में भी विजय पताका लहराना है। अटल बिहारी बाजपेयी ने झारखंड को अलग राज्य बनाया है तो वहीं  मोदी ने इसको संवारा है।

Shivraj Chauhan : झारखंड आज तबाही और बर्बादी के तरफ है

झारखंड आज तबाही और बर्बादी के तरफ है। जेएमएम का मतलब हो गया है झारखंड मिटाओ माफिया। जेएमएम का मतलब है जमीन माफिया, मर्डर माफिया और माइनिंग माफिया। मोदी ने कई योजनाएं झारखंड को दी। कांग्रेस औऱ जेएमएण की सरकार ने 7800 हत्या, 7100 बलात्कार , 6900 अपहरण, 2721 लूट आज झारखंड प्रथम हत्या, अपहरण और लूट में।

पिछले चुनाव को दौरान हेमंत सरकार ने वादा किया था कि हम नौजवानो को रोजगार देंगे, बेरोजगारी भत्ता, 5 लाख नौकरी, चूल्हा खर्ज के लिए 2000 महीना देंगे पर आप बताइये कुछ मिला क्या। आंगनबाड़ी सेविका, सहायक पुलिस को परमामेंट करेंगे हुआ क्या उल्टा डंडा चलवाकर लहूलूहान कर दिया। गरीबो को सालाना 72000 देंगे वो पूरा हुआ क्या। ये बेईमान सरकार है।

शर्म आती है कहते हुए कि झारखंड की जमीन को कलंकित किया गया है। बांग्लेदेशी घुसपैठिये खुल के खेल रहे है। आगे उन्होंने कहा कि झारखंड को बचाना है, उठो और आगे बढ़ो, बीजेपी की सुबह आने वाली है। बेईमान सरकार को उखाड़कर फेंककर ही दम लेंगे। तीन महीना उखाड़ने के लिए दिन और रात एक करो और बीजेपी के जिताना है।

Share with family and friends: