Ranchi : सरस्वती विद्या मंदिर धुर्वा में आयोजित खिजरी विधानसभा क्षेत्र कार्यकर्ता अभिनंदन एवं विधानसभा स्तरीय विजय संकल्प सभा कार्यक्रम में कार्रयकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि आज मैं कोई मंत्री या नेता बनकर आपके बीच नहीं आया हूं बस एक कार्यकर्ता बनकर आया हूं।
आज हम सभी सबसे पहले प्रधानमंत्री जी को बधाई दे क्योंकि 64 वर्ष में तीसरी बार कोई व्यक्ति प्रधानमंत्री बना है। कांग्रेस सिर्फ 99 सीट लाकर वाहवाही लूट रहे हैं। मैं आज वचन देने आया हूं भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ताओं का मान सम्मान कभी कम नहीं होने देंगे। आज इसीलिए हम अपने कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने पहुंचे हैं।
Shivraj Singh Chauhan : राज्य सरकार ने सिर्फ लूटने और बर्बाद करने का काम किया है
आगे उन्होंने कहा कि 81 सीटों में से 52 सीटों पर हमने जीत हासिल किया है। शिवराज सिंह ने JMM के घोषणा पत्र को दिखाते हुए अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि अब आप जनता के बीच जाओ और उनके वादे को याद दिलाओ कि युवाओं को पांच लाख प्रतिवर्ष नौकरी नहीं तो बेरोजगारी भत्ता देंगे कहा था, पर किसी को अब तक कुछ नहीं मिला।
जब बीजेपी की रघुवर दास के कार्यकाल में चलने वाले किसान समृद्धि योजना और महिलाओं के नाम 1 रुपए में 50 लाख तक के संपत्ति का रजिस्ट्री किया जाता था इन योजनाओं को सबसे पहले हेमंत सोरेन ने बंद करने का काम किया। झारखंड को लूटने और बर्बाद करने का सिर्फ काम किया है। झारखंड की धरती ने हमें पुकारा है हमें ही इसे बचाना है, लुटेरे और बेईमानो को भगाना है। इसके साथ ही केन्द्रीय मंत्री ने झारखंड बचाओ भाजपा लाओ का नारा दिया है।