बेगुसरायः वीरपुर थाना क्षेत्र में ननिहाल आयी एक 6 साल की बच्ची से 25 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपी की पकड़कर जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया।
बताया जाता है आरोपी युवक बच्ची को चाऊमीन खिलाने के बहाने खेत में ले गया और दुस्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बच्ची की चिल्लाहट सुन आसपास के ग्रामीणों ने युवक को पकड़ जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़िता की नानी ने इसकी शिकायत बीरपुर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। जबकि आरोपी घटना से इंकार करते हुए फंसाने की बात कह रहा है। मेडिकल जांच में ही पूरे मामले का खुलासा होगा।