रांची: Social Media War Room – झारखंड में 2024 का लोकसभा चुनाव काफी दिलचस्प मोड पर आ खड़ा हुआ है राज्य में लोकसभा के 14 में से 7 सीटों पर एनडीए और इंडिया गठबंधन ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.
चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुंचने ही वाला है. लेकिन इस बार राज्य में चुनाव प्रचार का ट्रेड बदल रहा है. सोशल मीडिया फौजी की नियुक्ति भाजपा के साथ अन्य दल भी कर रहे हैं और सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्मों पर आरोप- प्रत्यारोप का दौर शुरु हो चुका है. जो लगातार चल रहा है.
यह अघोषित युद्ध आने वाले दिनों में और भयानक रुप लेगा. जहां निशिकांत दुबे झारखंड के सोशल मीडिया का अमिताभ बच्चन बन चुके हैं वहीं अर्जुन मुंडा भी फॉलोवर्स के मामले में पीछे नहीं हैं.
Social Media War Room –
अभी निशिकांत दुबे का फेसबुक पर 2.97 लाख फॉलोवर हैं एक्स पर 1.76 लाख वहीं इंस्टाग्राम पर 65.2 हजार हैं ,वहीं अर्जुन मुंडा का फेसबुक पर 1.76 लाख, एक्स पर 2.54 लाख , इंस्टाग्राम पर 30.8 हजार फॉलोवर्स हैं. यहीं आंकड़ा विपक्ष के गठबंधनों का भी फॉलोवर्स के मामले में है . Social Media War Room
इसके अलावा राज्य के अन्य नेताओं के फॉलोवर्स की संख्या देखे तो अन्नपूर्णा देवी के भी फॉलोवरों की संख्या लाखों में है.अन्नपूर्णा देवी का फेसबुक पर 1.65 लाख, एक्स पर 73.9 हजार व इंस्टाग्राम पर 31. 6 हजार फॉलोवर्स हैं.
फॉलोवर्स के आंकड़े इस बात को आसानी से समझा सकते हैं कि आने वाले चुनाव में सोशम मीडिया झारखंड में लोकसभा चुनाव में कितना गंभीर प्रभाव डालने वाला है इसी को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया हैंडलर्स वोटरों को जोड़नो और उन्हें प्रेरित करने के लिए प्रत्याशी अब सोशल मीडिया फौजी रख रहे हैं. Social Media War Room
राज्य के नामचिन प्रत्याशी अपने सोशल मीडिया अकाउंट को हैंडल करने के लिए कई बड़े बड़े एजेंसी को हायर कर रहे हैं. जिसे प्रत्याशियों को अपने पक्ष में जोड़ा जा सके.
छात्र नेता Devendra Mahto की खुली चुनौती,कहा सड़क के बाद अब बेरोजगार युवा social media पर लड़ेंगे लड़ाई
m