Nalanda– रंगीन पानी का नशा-अभी कल की ही बात है, पूर्व केन्द्रीय मंत्री और जदयू नेता आरसीपी सिंह ने नालंदा की गलियों में पूछा था कहां है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शराबबंदी. शाम ढलते ही नीतीश के करीबी भी रंगीन पानी की खोज में भटकने लग जाते हैं. और आज जिला मुख्यालय बिहार शरीफ के सोहसराय थाना में एक शराबी का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला.
रंगीन पानी का नशा, बीबी को सामने देख शराबी के उड़े होश
दरअसल शुक्रवारा की रात गस्ती दल आशानगर मोहल्ले से एक नशेड़ी पकड़ कर थाने लायी थी. शराबी की पहचान सुरेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है. लेकिन यह नशेड़ी अपनी हरकतों से पूरे महकमें को हलकान कर गया. पूरी रात वह थाने में उत्पात मचाता रहा. जब भी पुलिस कर्मियों की ओर से उसे समझाने की कोशिश की जाती, वह जोर-जोर से चिल्लाता बंदे मातरम. पुलिस बल के जवान जब उसके पास जाने की कोशिश भी करते तो किसी अफसर की तरह फरमान सुनाता लेफ्ट, राइट.
इस हालत में पुलिस कर्मी भी क्या करेंते, तब किसी ने उसके परिजनों को बुलाये जाने की सलाह दे डाली, उसके बाद उसकी पत्नी और बेटी को थाने लाया गया.
मजेदार बात यह रही है कि पूरे पुलिस डिपार्टमेंट को कई घंटो से अपनी हरकतों से नचाता
यह शराबी सामने अपनी बीबी को खड़ा देख तुरंत शांत हो गया,
बीबी को सामने देख उसका सारा नशा काफूर हो गया.
सोहसराय थानाध्यक्ष ने बताया कि
मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि के बाद
आरोपी को न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है.
बीती रात नशे में हंगामा के बाद शराबी को आशनगर मोहल्ले से गिरफ्तार किया गया था.
रजनीश नालंदा