डूबती मां को बचाने के लिए तालाब में कूदा बेटा, दोनों की डूब कर मौत

डूबती मां

नालंदा: नालंदा से कुछ सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां मां को डूबने से बचाने के लिए तालाब में कूदे बेटे की भी डूब कर मौत हो गई। घटना नालंदा के खुदागंज थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव की है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है, ग्रामीणों ने तालाब से दोनों शवों को बाहर निकाला जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।

मृतकों की पहचान सत्येंद्र प्रसाद की पत्नी गीता देवी और उनके पुत्र संतोष कुमार के रूप में की गई। लोगों ने बताया कि मृतिका खाना बनाने के बाद बर्तन धोने के लिए तालाब पर गई थी जहां उसका पैर फिसल गया और महिला तालाब में डूबने लगी। महिला को डूबता देख उसका बेटा उसे बचाने के लिए तालाब में कूद गया और दोनों डूब गए। दोनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई।

लोगों ने बताया कि युवक को तैरने नहीं आता था फिर भी वह अपनी मां को बचाने के लिए तालाब में कूद गया था। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गई। घटना के बाद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों शवों को पानी से निकाला और पुलिस को मामले की सूचना दी। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    … भारत में होगा महाभारत, Arrah MP ने कहा….

नालंदा से राजा कुमार की रिपोर्ट

डूबती मां डूबती मां

डूबती मां

Share with family and friends: