जामताड़ा : जे.बी.सी प्लस 2 विद्यालय में झारखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षको के सम्मान में एक समाहरोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम में जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी, उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज, डी.ई.ओ अभय शकंर और शिक्षक मौजूद थे. विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थित सभी शिक्षकों को शॉल और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो ने कहा की शिक्षकों के कार्यों की समाज में गहरी छाप रहती है. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए लोग एक निर्माता के रूप में होते हैं. बच्चों को शिक्षा देना योग्य बनाना देश को बल देना है, विकास को बल देना है. शिक्षकों का जीवन चुनौती पूर्ण है.
रिपोर्ट : निशिकान्त मिस्त्री