निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हरा भारत सीरीज जीता

भारत सीरीज जीता – भारतीय क्रिकेट टीम ने आखिरी और निर्णायक T20 मुकाबले में

ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पराजित कर दिया.

इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली.

हैदराबाद में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कैमरून ग्रीन की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत

20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए.

कैमरून ग्रीन ने मात्र 21 गेंदों का सामना किया और 52 रन ठोक दिए.

अपनी धुआंधार पारी के दौरान उन्होने 3 छक्के और 7 चौके लगाए.

भारत सीरीज जीता – सूर्यकुमार यादव चुने गए मैन ऑफ द मैच

इसके अलावा टीम डेविड ने भी अपनी टीम के लिए 27 गेंदों में 54 रनों की बहुमूल्य पारी खेली.

भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किए.

वहीं भुवनेश्वर कुमार , चाहल और हर्शल पटेल को एक-एक विकेट मिला.

जवाबी पारी खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही.

टीम इंडिया को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा.

डेनियल शम्स ने के एल राहुल को अपना शिकार बनाया. कप्तान रोहित शर्मा भी कुछ खास नहीं कर सके और 17 रन बनाकर कमिंस की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने मोक्टा संभाला और शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत के मुहाने पर ले गए.

मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार अक्षर पटेल को मिला

सूर्यकुमार यादव ने मात्र 36 गेंदों में 69 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. विराट कोहली भी अपने रंग में दिखे और 48 गेंदों में 63 रनों का योगदान दिया. हार्दिक पांड्या 25 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेनियल शम्स ने 2 विकेट लिए जबकि पैट कमिंस और हेजलवुड को एक-एक विकेट मिला. सूर्यकुमार यादव मैन ऑफ द मैच चुने गए वहीं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार अक्षर पटेल को मिला.

Share with family and friends: