सब कुछ लुटा के होश में आई टीम इंडिया, एशिया कप में अफगानिस्तान को किया पराजित

1000 से ज़्यादा दिनों बाद कोहली के बल्ले से निकला विराट शतक

Asia Cup 2022 भारत के लिए निराशाजनक एशिया कप का अंतिम मैच कॉन्सोलेशन जीत लेकर आया.

पर इस जीत के बाद एक शेर की वो पंक्ति याद आ रही है जिसमे शायर कहता है

‘सब कुछ लुटा के होश में आए तो क्या किया?’

एशिया कप 2022 : अफगानिस्तान को 101 रनों से हराया

एशिया कप के अपने अंतिम मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 101 रनों के बड़े अंतर से पराजित किया.

एक दिन पहले ही इमोशनली चार्जड मैच में आखिरी ओवर में 1 विकेट से

पाकिस्तान के हाथों शिकस्त झेलने वाली अफगानिस्तान की टीम आज थकी थकी सी

और मानसिक रूप से हारी नजर आई.

कोहली और राहुल ने की जबरदस्त बल्लेबाजी

इसका भरपूर लाभ भारतीय टीम ने उठाया. रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग करने

आए विराट कोहली और फॉर्म की तलाश कर रहे केएल राहुल ने इस मौके का

भरपुर फायदा उठाते हुए जबरदस्त बल्लेबाजी की,

ख़ास कर भारत के लिए इस दबाव मुक्त मैच में रोहित शर्मा की जगह पारी की शुरुआत करने आए

और 1000 से ज्यादा दिनों से शतक की तलाश कर रहे विराट कोहली

और फॉर्म की तलाश कर रहे और इस मैच में टीम की कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने.

कोहली ने जड़ा 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक

विराट कोहली ने एक हजार से ज्यादा दिनों के बाद शतक ठोका.

विराट के लिए यह पारी बहुत सुकून वाली रही. 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक के लिए

लगभग 2 साल 10 महीना का उनका इंतज़ार गुरुवार को ख़त्म हुआ.

उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपना पहला सैकड़ा लगाया.

122 रनों की अपनी नाबाद शतकीय पारी में उन्होंने विकेट के चारों ओर स्ट्रोक लगाए.

एशिया कप 2022 में पहली बार भारत ने 200 का आंकड़ा किया पार

राहुल ने भी बहती गंगा में हाथ धोया और अर्धशतक जमाया.

विराट, राहुल और बाद में ऋषभ पंत की बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने

एशिया कप 2022 में पहली बार 200 का आंकड़ा पार किया.

भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए.

भुवनेश्वर ने 4 ओवर में 4 रन देकर झटके 5 विकेट

213 रनों का टारगेट अफगानिस्तान के लिए बहुत बड़ा था. और शुरू से ही

इसका दबाव अफगानिस्तान की टीम पर दिखने लगा. भुवनेश्वर कुमार ने भी इस ‘डेड रबर’ में बिना किसी दबाव के खुल कर गेंदबाज़ी की और 4 ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 5 विकेट बटोर लिए. इन झटकों से अफगानिस्तान की टीम उबर नहीं पाई और देखते ही देखते उनकी पूरी टीम 111 रनों पर ढेर हो गई.

एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का सफर समाप्त

हालांकि भारत ने यह मुकाबला जीत लिया. लेकिन इस जीत के बाद भी भारतीय टीम का एशिया कप 2022 का सफर समाप्त हो गया. यह वक्त है कि टीम इंडिया सोंचे कि बार-बार ऐसा क्यों हो रहा है कि बड़े मुकाबलों में दबाव के क्षणों में भारतीय टीम बिखर जा रही है? बड़े खिलाड़ियों को बड़े मुकाबलों में उम्मीदों पर खरा उतरना होगा. सिर्फ द्विपक्षीय सीरीज़ और दबाव मुक्त मैचों में प्रदर्शन करने भर से कुछ नहीं होने वाला. अपनी इन कमज़ोरियों को भारतीय टीम को जल्दी ही दूर करना होगा क्योंकि अक्टूबर में ही ऑस्ट्रेलिया में टी20 का विश्व कप खेला जाना है.

विश्लेषण : राकेश रंजन कटरियार

Share with family and friends: