33.7 C
Jharkhand
Friday, June 2, 2023

Complaint Redressal

Report

spot_img

शुभमन गिल ने दोहरे शतक के साथ तोड़े कई रिकॉर्ड

गिल ने 149 गेंदों पर बनाए 208 रन

हैदराबाद : शुभमन गिल ने अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया. गिल ने लगातार तीन छ्क्के लगाकर यह कामयाबी हासिल की. गिल ने 145 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया. गिल दोहरा शतक जड़ने वाले पांचवें भारतीय प्लेयर हैं. गिल ने 149 गेंदों पर 208 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 19 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के उड़ाये. हेनरी शिपले की बॉल पर वे कैच आउट हुए. अपनी इस नायाब पारी के दौरान उन्होंने भारत के दो लिजेंड्स सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. वहीं ओडीआई में वे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए. उन्होंने ईशान किशन को पीछा छोड़ दिया है.

इसे भी पढ़े – शुभमन गिल ने तोड़ा कोहली का ‘विराट’ रिकॉर्ड

सचिन का तोड़ा रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में एक पारी में सबसे ज्यादा 186 रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिसे गिल ने 208 रनों की पारी के दौरान तोड़ दिया. इससे पहले 106 रन बनाते ही वो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में सबसे तेजी से एक हजार रन बनाने वाले भारतीय बैटर भी बन गये. इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था.

odi gill1

भारत के पांचवें बल्लेबाज बने शुभमन गिल

शुभमन गिल से पहले एकदिवसीय मैच में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, विरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा और ईशान किशन ने दोहरे शतक लगाया.

शुभमन गिल ने बनाया ये रिकॉर्ड

  • 23 साल 132 दिन शुभमन गिल बनाम न्यूजीलैंड, 2023
  • 24 साल 145 दिन ईशान किशन बनाम चटगांव 2022
  • 26 साल 186 दिन रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया बेंगलुरु 2013

वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

  • 208 रन शुभमन गिल हैदराबाद 2023
  • 186* एस तेंदुलकर हैदराबाद 1999
  • 181* एम हेडन हैमिल्टन 2007
  • 169* डी कैलाघन सेंचुरियन 1994

भारत ने आठ विकेट पर बनाए 349 रन

गिल की इस बेमिसाल पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे इंटरनेशनल में आठ विकेट पर 349 रन बनाए. मैच के दौरान पांच खिलाड़ियों ने दहाई का भी आंकड़ा नहीं पार कर पाये. कप्तान रोहित शर्मा 34, सूर्यकुमार यादव 31, हार्दिक पांड्या 28, वाशिंगटन सुंदर ने 12 रनों का योगदान दिया.

Related Articles

Stay Connected

65,033FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
110,615SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles