33.7 C
Jharkhand
Friday, June 2, 2023

Complaint Redressal

Report

spot_img

आईपीएल फैन पार्कों में हजारों प्रशंसक उठा रहे मैच का लुत्फ़, जियो-सिनेमा कर रहा है डिजिटल स्ट्रीमिंग

नई दिल्ली, 1 मई, 2023: टाटा इंडियन प्रीमियर लीग अपने शबाब पर है. क्रिकेट के प्रशंसक इन मैचों का आनंद लेने को बेताब हैं. सारे लोग स्टेडियम में जाकर मैच का लुत्फ़ नहीं उठा पा रहे. ऐसे दर्शक लाइव मैच देख सकें इसके लिए फैन पार्क बनाया जा रहे, जिसमे दर्शकों के मैच देखने की व्यवस्था की जा रही है. जियो-सिनेमा इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा है और उसी के माध्यम से दर्शक अपनी फेवरेट टीम के मैच को देख रहे हैं. फैन पार्क में हजारों की भीड़ जुट रही है।

जियो-सिनेमा के पास है आईपीएल प्रसारण के डिजिटल राइट्स

बीते शनिवार और रविवार को वडोदरा, कुरनूल, बर्धमान, जलगाँव, वाराणसी, करनाल और थूथुकुडी में फैन पार्क बनाए गए। जिनमें हजारों की तादाद में दर्शकों ने अपनी पसंदीदा टीम के मैच लाइव देखे। गौरतलब हैं कि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो-सिनेमा कर रहा है। बताते चलें कि जियो सिनेमा के पास आईपीएल प्रसारण के डिजिटल राइट्स हैं।

फैन पार्क में आईपीएल के 1000वें मैच का जुनून सिर चढ़ कर बोला। 1000वें मैच में रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को छह विकेट से पराजित किया। ख़ास बात ये कि टाटा आईपीएल के फैन पार्क में प्रवेश नि:शुल्क है। फैन पार्कों में फैमिली जोन, किड्स जोन, फूड एंड बेवरेजेज और जियोसिनेमा एक्सपीरियंस जोन बनाए गए थे।

रविवार और शनिवार को हुए अन्य मैचों में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हराया, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को नौ रनों से मात दी। पंजाब किंग्स ने चार बार के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी बॉल पर हरा दिया।

जियो-सिनेमा पर दर्शक 4k में भी मैच देख सकते हैं

प्रत्येक इंटरनेट उपयोगकर्ता  तक क्रिकेट की दीवानगी पहुंचे इसके लिए सीजन में कुल 35 से अधिक शहरों और कस्बों में टाटा आईपीएल फैन पार्क बनाए जाएंगे। इन फैन पार्कों में क्रिकेट प्रशंसकों को आमंत्रित किया जा रहा है। जियो-सिनेमा अपने शानदार डिजिटल स्ट्रीमिंग की वजह से दर्शकों के बीच वाहवाही बटोर रहा है। जियो-सिनेमा पर दर्शक 4k में भी मैच देख सकते हैं।

Related Articles

Stay Connected

65,033FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
110,615SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles