रांची :प्रोजेक्टइंपैक्ट अभियान के तहत 2700 स्कूलों का निरीक्षण राज्य स्तरीय टीम करेगी। इससे पहले अप्रैल में इस अभियान के तहत 700 स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया था।
इस बार प्रत्येक जिला के सौ से अधिक स्कूलों में शैक्षणिक गुणक्ता, प्रोजेक्ट इंपैक्ट के अनुपालन संबंधी विषयों की गहनता से जांच की जाएगी। इस दौरान उन स्कूलों का भी निरीक्षण होगा, जिनका अप्रैल माह में निरीक्षण हुआ था, ताकि पता चल सके कि उन स्कूलों में कितना सुधार हुआ।
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक आदित्य रंजन ने इसे लेकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश समावेशी शिक्षा एवं प्रोजेक्ट इंपैक्ट से संबंधित बुधवार को हुई समीक्षा बैठक में दिए।
उन्होंने कहा कि इस बार केवल सरकारी स्कूलों का ही नहीं, बल्कि राज्य के 120 प्रखंड स्तरीय संसाधन केंद्रों (बीआरसी) का भी औचक निरीक्षण होगा। राज्य स्तरीय टीम के पदाधिकारियों द्वारा प्रत्येक जिलों के पांच बीआरसी का औचक निरीक्षण किया जाएगा।
इन केंद्रों में नियमित रजिस्टर अद्यतन, शिक्षण सामग्री, बच्चों के सर्टीफिकेशन, स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति योजना के कार्यान्वयन, नियमित कक्षाएं, पौधारोपण अभियान आदि की विस्तृत समीक्षा की जाएगी।
राज्य स्तरीय टीम अपनी समीक्षा रिपोर्ट राज्य शिक्षा परियोजना को देगी, जिसके आधार पर लापरवाह प्रखंड साधन सेवियों एवं प्रखंड संसाधन केंद्रों से संबंधित पदाधिकारयों के विरूद्ध एक्शन लिया जाएगा। इन केंद्रो में समग्र शिक्षा के अंतर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों की जांच के लिए अलग से कमेटी बनाई जाएगी।