बोकारो : कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में ई एस एल स्टील लिमिटेड के सी एस आर परिचालन क्षेत्र से उपस्थित सभी छात्र उत्तीर्ण हुए और 100% सफलता मिली। सफल छात्रों में सीबीएसई बोर्ड व झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड के छात्र शामिल थे।ये उपलब्धि ई एस एल स्टील लिमिटेड सीएसआर द्वारा अपने विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों के अंतर्गत मिला है वो सराहनीय है।
प्रोजेक्ट प्रेरणा जैसे शैक्षिक कार्यक्रम के माध्यम से, बोकारो जिले के चास और चंदनकियारी ब्लॉक के 27 गांवों को कवर करने वाले ई एस एल स्टील लिमिटेड के सीएसआर परिचालन क्षेत्र के अधिकांश छात्र लाभान्वित हुए हैं और इससे वो शैक्षिक रूप से और बेहतर हुए हैं।
इन सभी सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने वाले छात्र जिन्होंने प्रेरणा केंद्रों से पढ़ाई की उनके इस उपलब्धि पर गर्व की भावना पैदा करने की मंशा से प्रेरणा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे प्रत्येक टॉपर को एक नया लैपटॉप प्रदान किया गया। प्रेरणा केंद्रों को चलाने में मदद करने वाले चार शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। जिनमें महत्ता टोला भागाबांध सीनियर ट्यूटोरियल सेंटर के अजीत महतो, मोदीडीह ट्यूटोरियल सेंटर के समेश महत्ता, चंदाहा, योगीडीह और सियालजोरी के तीन प्रेरणा केंद्रों में पढ़ाने वाले शक्ति पद महतो और अलकुशा के इंद्रजीत बाउरी शामिल हैं।
इस साल के नतीजों में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 100% सफलता के अलावा, 98% से अधिक छात्रों ने 60% से अधिक अंक हासिल किए हैं। इस उपलब्धि के लिए ई एस एल गर्वांवित है। ईएसएल स्टील लिमिटेड के सीएसआर जोन में सीबीएसई टॉपर ने 94.4% और जेएसी टॉपर ने 91% अंक हासिल किए।
छात्रों की सफलता को साझा करने के लिए सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि और जिला शिक्षा अधिकारी, बोकारो जगरनाथ लोहरा के अलावा, ईएसएल स्टील लिमिटेड के मुख्य वित्तीय अधिकारी आनंद दुबे, ईएसएल स्टील लिमिटेड के सीएसआर, ईआर और पीआर प्रमुख आशीष रंजन, स्थानीय गणमान्य व्यक्ति और हितधारक जैसे रफीक अंसारी, पंचायत समिति, चंदाहा और मोदीडीह के निमाई शर्मा, छात्रों, उनके शिक्षकों और अभिभावकों उपस्थित रहे।