बीजेपी के केदार गुप्ता ने जदयू के मनोज कुशवाहा को 3600 वोटों से दी मात
विधानसभा भंग कर बिहार में हो चुनाव- विजय सिन्हा
पटना : कुढ़नी में जदयू की हार- बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की कुढ़नी उपचुनाव में
जदयू की हार पर पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि कुढ़नी की हार के बाद सीएम नीतीश इस्तीफा दें.
कुढ़नी में जदयू की हार: नीतीश कुमार के अहंकार पर लगा चोट- विजय सिन्हा
वहीं बिहार के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने विधानसभा भंग कर बिहार में चुनाव कराना चाहिए. कुढ़नी उपचुनाव का परिणाम नीतीश कुमार के अहंकार पर चोट लगा है. इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश को इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने नरेंद्र मोदी के विकास कार्य पर वोट दिया. नीतीश कुमार को चुनाव कराना चाहिए और बहुमत साबित करना चाहिए, क्योंकि अब बिहार की जनता बीजेपी को वोट करेगी.
बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता को मिले 76648 वोट
कुढ़नी उपचुनाव में बीजेपी की बंपर जीत हुई है. बीजेपी उम्मीदवार केदार गुप्ता ने जेडीयू के मनोज कुशवाहा को करीब 3600 वोटों से मात दी है. बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता को 76648 वोट मिले, जबकि जदयू के मनोज कुमार सिंह को 73016 मत मिले. भाजपा उम्मीदवार की जीत 3632 वोट से हुई. इस जीत के बाद बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल है. बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा रंग गुलाल लगाकर जीत का जश्न मनाया.
कुढ़नी में जदयू की हार: ऐसा रहा मुकाबला
पहले चार राउंड तक बीजेपी आगे चल रही थी. पांचवें राउंड में जेडीयू आगे निकल गई, पर छठे राउंड में बीजेपी ने दोबारा उसे पछाड़ दिया. इसके बाद 9वें राउंड में महागठबंधन फिर आगे हो गया. कुढ़नी में कुल 13 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा. महागठबंधन की ओर से जेडीयू के मनोज कुशवाहा मैदान में रहे. उनका मुकाबला बीजेपी के केदार गुप्ता से हुआ. मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के उम्मीदवार नीलाभ कुमार भी तीसरे नंबर पर हैं, उन्होंने करीब 8800 वोट हासिल किए हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रत्याशी मुर्तजा अंसारी चौथे नंबर पर चल रहे हैं. कुढ़नी में एआईएमआईएम को भी अब तक 4 हजार से ज्यादा वोट मिल चुके हैं.
रिपोर्ट: राजीव कमल