रांचीः रांची के खेलगांव थाना क्षेत्र में आठ माह की गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका की पहचान 24 वर्षीय सुषमिता कुमारी के रूप में हुई है, जिसकी शादी 29 मई 2023 को चंदन करमाली से हुई थी। पीड़िता के पिता राजेंद्र करमाली ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट और हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।
पीड़िता के पिता ने खेलगांव थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि शादी के कुछ ही महीनों बाद ससुराल में दहेज की मांग की जाने लगी थी। इस दौरान सुषमिता को लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। उन्होंने बताया कि चंदन शराब पीकर अक्सर सुषमिता के साथ मारपीट करता था। यहां तक कि उसकी सास ने सुषमिता के गहने भी छीन लिए और गिरवी रख दिए थे।
राजेंद्र करमाली के अनुसार, 16 जुलाई की शाम सुषमिता ने फोन कर रोते हुए कहा था – “पापा, मुझे बहुत मारा गया है, सुबह आकर ले जाइए।” लेकिन 17 जुलाई की सुबह उसने फिर फोन कर बताया कि वह खुद आ जाएगी। इसी दिन दोपहर करीब 1 बजे उसकी गोतनी ने फोन कर सूचना दी कि सुषमिता ने जहर खा लिया है और उसे रिम्स अस्पताल ले जाया गया है।
जब परिजन रिम्स पहुंचे तो ससुरालवालों के बयान विरोधाभासी थे। कोई कह रहा था कि उसने जहर खा लिया है, तो कोई कह रहा था कि फांसी लगाई है। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस मामले में महिला की गर्भावस्था को देखते हुए सवाल उठ रहे हैं कि आखिर आठ माह की गर्भवती महिला इतनी बड़ी मानसिक पीड़ा से क्यों गुजरी कि उसने आत्मघाती कदम उठाया। सच्चाई सामने लाने के लिए पुलिस ससुराल पक्ष से गहन पूछताछ कर रही है।