निलंबित थानेदार ने आरोपों को नकारा….

निलंबित थानेदार ने आरोपों को नकारा….

रांची : रामगढ़ में एएसआइ राहुल सिंह की जहर से हुई मौत के मामले में हजारीबाग के रेंज डीआइजी सुनील भास्कर ने पुलिस मुख्यालय को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। डीआइजी ने अपनी रिपोर्ट में एएसआइ राहुल सिहं के स्वजन का बयान, आरोपित थानेदार इंस्पेक्टर अजय कुमार साहू का बयान व तत्कालीन एसपी डा. विमल कुमार का बयान लगाया है।

थानेदार इंस्पेक्टर अजय कुमार साहू को डीजीपी अजय कुमार सिंह ने घटना के दिन ही निलंबित कर दिया था, उनपर एएसआइ पर अनावश्यक दबाव बनाने का आरोप लगा था। वहीं, तत्कालीन एसपी डा. विमल कुमार को रामगढ़ से हटा दिया गया था। उन्हें पुलिस मुख्यालय में योगदान देने का आदेश हुआ था।

निलंबित थानेदार इंस्पेक्टर अजय कुमार साहू ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत करार दिया है। वहीं, तत्कालीन एसपी ने भी अपना बचाव किया है। डीआइजी ने अपनी रिपोर्ट में स्वजन का बयान लगाया है, जिसमें स्वजन का कहना है कि रामगढ़ टाउन थाने के थानेदार ने एक अनिकेत नामक युवक को पकड़ा था।

उसने थाने की हाजत में 21 फरवरी को आत्महत्या कर ली थी। अनिकेत की मौत के बाद थानेदार एएसआइ राहुल सिंह सिंह पर यह दबाव बना रहे थे वे अनिकेत की गिरफ्तारी चोरी के एक केस में करने की बात स्वीकार लें। एएसआइ राहुल सिंह चोरी के एक अन्य मामले की जांच कर रहे थे। थानेदार उसी केस से अनिकेत को जोड़ने के लिए एएसआइ पर दबाव बना रहे थे। इससे एएसआइ राहुल सिंह मानसिक रूप से परेशान थे।

Share with family and friends: