मैया सम्मान योजना की किस्त को लेकर सस्पेंस बरकरार, लाभुक महिलाओं को अब भी इंतजार

रांची:  मैया सम्मान योजना के तहत अप्रैल और मई माह की किस्त का भुगतान अब तक नहीं हो पाया है, जिससे राज्य भर की लाखों लाभुक महिलाएं असमंजस में हैं। जबकि विभाग की ओर से पहले ही सभी जिलों को ₹969 करोड़ की राशि आवंटित कर दी गई थी, लेकिन अब तक किसी भी जिले में लाभार्थियों के खातों में पैसे ट्रांसफर नहीं हुए हैं।

कब आएंगे पैसे? बढ़ता सवाल
योजना से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स में पहले बताया गया था कि राशि आवंटन के 1-2 दिनों के भीतर लाभुकों के खातों में पैसा आ जाएगा, लेकिन अब मई का अंतिम सप्ताह भी समाप्ति की ओर है और स्थिति जस की तस बनी हुई है। लाभुकों के मन में स्वाभाविक रूप से यह सवाल उठ रहा है कि आखिर पैसा कब आएगा?

आधार सीडिंग बनी बड़ी बाधा
इस देरी के पीछे मुख्य कारण आधार सीडिंग की प्रक्रिया बताई जा रही है। कई महिलाओं के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं थे या आवेदन में त्रुटियां पाई गई थीं। इसे देखते हुए सभी जिलों में आधार सीडिंग के लिए विशेष शिविर लगाए गए। अब विभाग का कहना है कि आधार सीडिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन अंतिम क्रॉस चेक और जीरो एरर सिस्टम सुनिश्चित करने के लिए कुछ और समय लगेगा।

एक साथ दो किस्त नहीं, अब सिर्फ अप्रैल की ₹2500 मिलेगी
हाल ही में विभागीय सचिव मनोज कुमार ने स्पष्ट किया है कि अब लाभुकों के खातों में एक साथ दो महीने की किस्त भेजने की बाध्यता समाप्त कर दी गई है। यानी अब केवल एक माह की ही राशि — ₹2500 — भेजी जाएगी, वह भी तब जब सभी आंकड़े पूर्ण रूप से सत्यापित और त्रुटिरहित पाए जाएंगे।

15 तारीख को तय तिथि, लेकिन अब हो रही है देरी
विभाग द्वारा जिला उपायुक्तों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि हर माह की 15 तारीख को किस्त ट्रांसफर की जाए। लेकिन क्रॉस चेकिंग में विलंब के चलते अप्रैल माह की किस्त भी अब तक लंबित है। विभाग यह सुनिश्चित करना चाहता है कि किसी भी अपात्र लाभार्थी को राशि न मिले और योजना का लाभ केवल सही लाभुकों तक पहुंचे।

योजना के शुरूआती दौर में दिखता था उत्साह
योजना के शुरूआती दिनों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन इस योजना को लेकर लगातार सक्रिय थे और महिलाओं से संवाद भी करते थे। ₹1000 की किस्त सीधे लाभुकों के खातों में भेजी जाती थी और समय पर भुगतान सुनिश्चित होता था। लेकिन अब जब योजना की राशि बढ़ाकर ₹2500 कर दी गई है, तो भुगतान की प्रक्रिया में पारदर्शिता और संचार की कमी साफ नजर आ रही है।

लाभुकों की नाराजगी स्वाभाविक
अब जब मई महीना भी समाप्ति की ओर है और राशि अभी तक नहीं आई है, तो लाभुकों के बीच असंतोष बढ़ना लाजमी है। विभाग को चाहिए कि वह स्थिति को स्पष्ट रूप से जनता के सामने रखे और बताएं कि भुगतान में और कितने दिन लग सकते हैं।

इस समय योजना के लाभार्थियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यही है कि वे धैर्य बनाए रखें। विभागीय सूत्रों के अनुसार, जैसे ही आधार सीडिंग का क्रॉस चेक पूरा हो जाएगा और सिस्टम को एरर फ्री घोषित किया जाएगा, ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद लाभुकों के खातों में राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। विभागीय स्तर पर सतर्कता यह दर्शाती है कि सरकार इस योजना को सही और पारदर्शी ढंग से लागू करने के लिए गंभीर है।


Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img