UP के हापुड़ जिले में देर रात एक संदिग्ध ड्रोन देखा गया. ड्रोन के दिखने से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई. संदिग्ध ड्रोन को देखते ही लोगों से तुरंत इसकी जानकारी पुलिस विभाग को दी. ग्रामीणों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उन्हें एक ड्रोन आसमान में उड़ता हुआ नजर आया. थोड़ी देर में ड्रोन छतिग्रस्थ होकर खेत में जा गिरा. जिसके बाद हम सभी ने मिलकर इसकी जानकारी पुलिस को दी और ड्रोन को देखने के लिए उसके पास गए.
UP: फॉरेंसिक टीम कर रही है संदिग्ध ड्रोन की जांच
ड्रोन की सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम और पुलिस बल मौके पर पहुंची और ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया. फॉरेंसिक टीम ने तुरंत ड्रोन को जानकार लिए अपने लैब में भेज दिया. ताकि ये पता चल सके कि ड्रोन किसका है और कहां से आया है. आब सारी बातों का खुलासा लैब रिपोर्ट के आने से ही हो पाएगा.
UP: सरकारी ड्रोन होने की आशंका
संभावना जताई जा रही है कि ये ड्रोन सरकारी हो सकता है. बातया यह भी जा रहा है कि ड्रोन का वजन काफी अधिक था ड्रोन को उठाने में लगभग 9 लोगों की सहायता लेनी पड़ी थी. ड्रोन में बड़े-बड़े कैमरे लगे हुए थे. बताया जा रहा है कि ड्रोन का वजन लगभग डेढ़ कुंतल है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और रिपोर्ट आने के ही स्थिति स्पष्ट होगी.
Highlights





















