Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: Vaibhav Suryavanshi का शतक बेकार, पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी पड़ी भारी

Syed Mushtaq Ali Trophy 2025 का आज (2 नवंबर) 64वां मैच बिहार और महाराष्ट्र के बीच खेला गया. जहां बिहार के तरफ से वैभव सूर्यवंशी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा. वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र के तरफ से पृथ्वी शॉ ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया. मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वहीं टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार की टीम के तरफ से सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने तेजतर्रार शतक जड़ा.

बल्लेबाजी के दौरान वैभव ने 61 गेंद में 7 चौके और 7 छक्के की मदद से 108 रन बनाए. इसके शतक के दम पर बिहार ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 176 रन बनाए. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र की टीम के तरफ से पृथ्वी शॉ ने कप्तानी पारी खेलते हुए ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा. पृथ्वी शॉ ने अपनी कप्तानी पारी के दौरान 30 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 66 रन बनाए. इनकी कप्तानी पारी के दम पर बिहार की टीम ने इस मुकाबले को पांच गेंद शेष रहते जीत लिया.

Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: IPL में RR के तरफ से खेल रहे हैं वैभव सूर्यवंशी

आपकी जानकारी के लिए बता दें, वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी में 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था. आईपीएल 2025 में खेले गए मुकाबलों में वैभव ने मैच के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी क्रिकेट प्रेमियों को काफी खुश किया था. वहीं इस बार हुए मिनी नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2026 के लिए वैभव को अपनी टीम में रिटेन कर लिया है.

Sanchar Saathi : सरकारी ऐप पर बवाल के बीच सामने आया ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: पृथ्वी शॉ नीलामी में रहे थे अनसोल्ड

बता दें,  पृथ्वी शॉ आईपीएल 2025 में नहीं खेले थे. दरअसल, वह आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में अनसोल्ड रह गए थे. वहीं आईपीएल में नहीं चुनाने के बाद पृथ्वी शॉ ने अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दिया है और काफी समय से घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में वह खेलते हुए काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. अधिकांश मैचों में उनके बल्ले से रन निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी इस साल पृथ्वी शॉ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में इस बार आईपीएल 2026 की मिनी ऑक्शन में वह बिक सकते हैं. शॉ अनसोल्ड होने से पहले तक दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे.

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img