पश्चिम चंपारण: पश्चिम चंपारण में पहाड़ी झरना में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान बेतिया के पुरानी गुदरी निवासी लालबाबू साह का 14 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रूप में की गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। घटना त्रिवेणी एसएसबी कैंप के समीप की है। घटना के बारे में बताया कि सोमेश्वर धाम की यात्रा कर वापस लौट रहा किशोर एसएसबी कैंप के नजदीक झरना में नहाने के लिए उतरा और इसी बीच उसका पैर पत्थर पर फिसल गया।
यह भी पढ़ें – AURANGABAD में लगातार दूसरे दिन चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
पैर फिसलने से किशोर पानी में डूब गया जिसके बा वहां मौजूद लोगों ने किशोर को पानी से ढूंढ कर निकला लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और युवक की सांसे कमजोर पड़ गयी थी। जब तक लोग कुछ समझ पाते कि कैसे क्या किया जाए किशोर ने दम तोड़ दिया। मामले की सूचना लोगों ने स्थानीय गोबर्धना वन विभाग और एसएसबी को दी जिसके बाद गोबर्धना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया।
यह भी पढ़ें – MADHEPURA में पूर्व मुखिया की अपराधियों ने की हत्या, लोगों में आक्रोश
वन विभाग और स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद मृतक के परिजनों को घटना की सुचना दी। मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है। कागजी कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
पश्चिम चंपारण से अनिल कुमार की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
WEST CHAMPARAN
WEST CHAMPARAN