पटना : बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए रवाना हुए। दिल्ली जाने के दौरान पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने अपने आगामी यात्रा को लेकर कहा कि वह अपने कार्यकर्ताओं से मिलने और बात करने के लिए बिहार की यात्रा पर निकलेंगे। इस दौरान वे अपने कार्यकर्ताओं से मिल कर उनकी राय लेंगे। साथ ही उनकी समस्याओं और परेशानी को भी सुनेंगे। एक नेता की जिम्मेवारी होती है कि वे अपने कार्यकर्ताओं से संवाद करते रहे इसलिए हम भी सभी जिलों में जाएंगे और अपने कार्यकर्ताओं से मिलकर संवाद करेंगे।
इस दौरान उन्होंने आरा में सीएम नीतीश के सुरक्षा गार्ड के द्वारा आरा के सांसद को धक्का मारने के संबंध में कहा कि यह बहुत ही गलत बात है। हम अक्सर देखते हैं कि सीएम के कार्यक्रम में कोई मंत्री या सांसद नहीं रहते हैं सिर्फ अधिकारी लोग ही रहते हैं। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि जहां कार्यक्रम है। वहीं सब लोगों से अच्छी तरह से बातें करेंगे। आरा में स्थानीय सांसद को मुख्यमंत्री सुरक्षा कर्मियों के द्वारा धक्का दिया गया। इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा बहुत गलत बात है। किसी जनप्रतिनिधि के साथ कोई सुरक्षा कर्मी ने ऐसा किया है और सीएम की सुरक्षा में हमलोग हमेशा देखते हैं कि कोई मंत्री या एमपी वगैरा नहीं रहता है अधिकारी ही केवल रहते हैं। अंदर जो भी घेरा होता यह दुर्भाग्यपूर्ण है निंदनीय है। आरा भोजपुर में जहां कार्यक्रम है वहीं के संसद के साथ अगर इस तरह की घटना हुई धक्का दिया गया तो यह गलत है, इसकी निंदा करते हैं। जनप्रतिनिधियों का सम्मान होना चाहिए जो पूरी तरीके से खत्म हो चुका है।
यह भी देखें :
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आप देखिएगा मुख्यमंत्री कई बार दौरा करते हैं। बड़ी-बड़ी योजना होती है तो अधिकारियों के द्वारा उनका भाषण ही छुड़वा दिया जाता है। कोई भी कार्यक्रम पहले होता था कहीं का उद्घाटन होता होता था तो मुख्यमंत्री हो या मंत्री हो या विभागीय मंत्री हो वह वक्तव्य दिया करते थे। भाषण दिया करते थे योजनाओं को लेकर लेकिन कुछ चुनिंदा अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का भाषण भी छुड़वा दिया है। पता नहीं क्या कारण है देख लीजिएगा। उनकी एक-एक योजना बड़ी से बड़ी योजना मुख्यमंत्री भाषण नहीं देते। राजगीर में जो हुआ वहां भी उन्होंने भाषण नहीं दिया। कहीं भी हो रोड का हो वह भाषण नहीं देते। जदयू एमएलसी संजय सिंह के द्वारा बाढ़ से चुनाव लड़ने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि कौन है क्या कहता है क्या करता है इसे कोई मतलब नहीं है।
यह भी देखें : Patna- अब नहीं होगी यादव और कुशवाहा में लड़ाई, दोनों साथ में चलेंगे, तेजस्वी ने…
विवेक रंजन की रिपोर्ट