पटना: रुपौली विधानसभा में उपचुनाव को लेकर सभी दल अपना पूरा जोर आजमा रही है। रुपौली विधानसभा क्षेत्र में एनडीए और राजद ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। अपने प्रत्याशी के प्रचार के लिए सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और जीतनराम मांझी भी दौरा कर चुके हैं। ऐसे में अब तेजस्वी यादव भी सोमवार को रुपौली में चुनाव प्रचार करेंगे। इसके लिए तेजस्वी रविवार को ही पटना से निकल चुके हैं और वे रात पूर्णिया में ही रहेंगे।
पूर्णिया जाने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने राज्य सरकार और बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री को चुनौती दी और कहा कि बताएं मेरे समय का कौन पुल गिरा है। मैं जांच के लिए तैयार हूं, बस वे डाटा बताएं। तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहा है, डबल इंजन की सरकार चुप है। राज्य में लगातार लूट, हत्या डकैती की घटनाएं घट रही है लेकिन कोई कुछ बोल नहीं रहा है। उनके पास कुछ और है नहीं सिर्फ तेजस्वी यादव को गली देना है, इससे अधिक वे कुछ नहीं कर सकते हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि महंगाई की स्थिति देखिए, मैं सत्ता पक्ष से पूछता हूं कि कोई एक सब्जी का दाम बताइये जो 45 रूपये से कम हो। आज आलू भी 45 रूपये किलो बिक रहा है। आम आदमी परेशान हैं। गरीबों को खाना नहीं मिल रहा और डबल इंजन की सरकार कुछ नहीं कर रही है। विशेष राज्य के दर्जा पर आज सत्ता पक्ष चुप्पी साधे हुए है, सब मिल कर सिर्फ तेजस्वी यादव को गाली दे रहे हैं। हर बात के लिए तेजस्वी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में लगातार पेपर लीक की घटना घट रही है लेकिन राज्य सरकार कुछ नहीं कर रही है।
यह भी पढ़ें- राज्य में वज्रपात से 10 लोगों की मौत, CM ने किया अनुग्रह राशि का एलान
पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट
77वें जन्मदिन 77वें जन्मदिन 77वें जन्मदि77वें जन्मदिन77वें जन्मदिनन
Rupauli Rupauli Rupauli
Rupauli