Bihar Jharkhand News

पूर्णिया से होगी महागठबंधन के आमसभा की शुरुआत: तेजस्वी

Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

PATNA: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि पूर्णिया से महागठबंधन की आम सभा की शुरुआत होने जा रही है. पूर्णिया में जब अमित शाह आए थे, तभी मुख्यमंत्री के साथ मिलकर यह तय कर लिया गया था कि महागठबंधन भी पूर्णिया के उसी मैदान से अपनी रैली की शुरुआत करेगा. उन्होंने बताया कि महागठबंधन के सातों दल एक साथ आमसभा करने जा रहे हैं.


महागठबंधन : ‘केंद्र सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है’


तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस बार के बजट में भी बिहार को कुछ भी नहीं मिला है. पूर्णिया में सरकार अपनी बात लोगों के सामने रखेगी. सरकार लोगों को बताएगी कि केंद्र सरकार क्षेत्रीय दलों को खत्म करने के विचार से काम कर रही है जो लोकतंत्र के लिए घातक है. उन्होंने बीजेपी पर धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर कहा कि किसी को कोई रोक-टोक नहीं कर सकता है.


37 लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी हारने के कगार पर: तेजस्वी


तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के लोगों ने एक इंटरनल सर्वे कराया था,

जिसमें यह रिपोर्ट आई है कि 40 लोकसभा सीटों में 37 लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी हारने के कगार पर है. साथ ही 3 सीटें हैं जहां कड़ा मुकाबला होगा. उपमुख्यमंत्री ने कहा अगर अभी पार्लियामेंट का चुनाव हो जाए तो यह तस्वीरें पूरी तरह साफ हो जाएगी. साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में हम लोग बस 12000 वोटों से पीछे रह गए थे.


उपेंद्र कुशवाहा से हमारा कोई बैर नहीं: तेजस्वी


उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अब आरजेडी के साथ मुख्यमंत्री की

पार्टी जेडीयू और जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा भी है।

साथ ही उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा के सवालों पर कहा कि

लोकतंत्र में मालिक जनता है. हमारा कोई बैर उपेंद्र कुशवाहा से नही हैं.

कुशवाहा जी हमारे साथ आए थे तो हमने उनका सम्मान किया था.

अब उनकी क्या राय है वो बोलते रहे. हमे पता है कि

जनता मालिक है और जनता हमारे साथ है, जनता जो चाहे वही होगा.

रिपोर्ट : राजीव

Recent Posts

Follow Us