तेजस्वी आज करेंगे छात्र युवा संसद’ कार्यक्रम, लिखा- देश का सबसे युवा प्रदेश बिहार

पटना/गयाजी : बिहार में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) आज यानी 26 जून को राजधानी पटना के बापू सभागार में ‘छात्र युवा संसद’ कार्यक्रम करने वाले हैं जिसमें वह 10 हजार युवाओं को कलम बांटने वाले हैं। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट लिखकर आज के कायक्रम के बारे में विस्तृत से बताया है। साथ ही वह बिहार की डबल इंजन सरकार, सीएम नीतीश कुमार और पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े किए हैं। तेजस्वी ने छात्रों के भविष्य को लेकर भी चिंता जतायी है।

Goal 7 22Scope News

तेजस्वी यादव ने कहा- देश का सबसे युवा प्रदेश बिहार 21वीं सदी में प्रगति और समृद्धि की उड़ान भर सकता है

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आगे लिखा है कि छात्र और युवाओं के कंधों पर सवार होकर ही देश का सबसे युवा प्रदेश बिहार 21वीं सदी में प्रगति और समृद्धि की उड़ान भर सकता है। बिहार की शिक्षा व्यवस्था की दुर्गति और बेरोजगारी की भयावह स्थिति से भाजपा नीतीश सरकार ने बिहार के भविष्य को अंधकारमय बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखा है।

बिहार के विद्यालयों एवं कॉलेजों में शिक्षकों का अभाव, पाठयक्रम में गुणवत्ता की कमी – तेजस्वी

बिहार के विद्यालयों एवं कॉलेजों में शिक्षकों का अभाव, पाठयक्रम में गुणवत्ता की कमी, पठन पाठन को लेकर सरकार की उदासीनता, चिंतनीय ड्रॉप आउट रेट इत्यादि समस्याएं बिहार के छात्रों को घेरे हुए हैं। वहीं हर परीक्षा में पेपर लीक, धांधली कॉलेज में सेशन लेट चलना, नौकरी और रोजगार के अवसरों का अभाव, बिहार में पूंजी निवेश की कमी इत्यादि समस्याओं से बिहार का युवा जूझ रहा है। जहां युवा और छात्र अपनी हर वाजिब मांग उठाने पर भी पुलिस के डंडों का शिकार बनते हों, ऐसे राज्य और ऐसी सरकार में छात्रों और युवाओं का भविष्य कभी सुरक्षित नहीं हो सकता। बिहार के युवा और छात्र बिहार के पिछड़ेपन और गरीबी के दुष्चक्र को तभी तोड़ पाएंगे जब उनके विषयों पर पूरी तरह से उदासीन भाजपा नीतीश सरकार को वह सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएंगे।

युवा RJD के प्रधान महासचिव विनोद यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं की हुई रवानगी

गयाजी पटना में आज प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव बापू सभागार में छात्रावास संसद कार्यक्रम करेंगे। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में छात्रावास कार्यकर्ताओं की पटना के लिए रवाना हुई है। गया जिला प्रधानमंत्री के विनोद यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता पटना के लिए रवाना हुए। वहीं रवानगी के दौरान जिला प्रधान महासचिव विनोद यादव ने बताया कि आज हमारे नेता तेजस्वी यादव बापू सभागार में छात्रावास संसद कार्यक्रम करेंगे। इसमें हम युवा कार्यकर्ता पहुंचकर तेजस्वी के हाथों को मजबूत करेंगे और वर्ष 2025 में उन्हें मुख्यमंत्री का ताज दिलाने का काम करेंगे।

Gaya RJD 22Scope News

डबल इंजन की सरकार कोई विकास कार्य नहीं कर रही है – विनोद यादव

विनोद यादव ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार होने का बावजूद कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है। नौकरियां देने का काम तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम के रूप में रहकर किया। उनके बाद से बिहार से कोई नौकरियां एनडीए के द्वारा युवाओं को नहीं दी गई है। साढ़े चार लाख युवाओं को नौकरी देने का काम तेजस्वी यादव ने किया था। इस बार हम युवा राजद कार्यकर्ता तेजस्वी यादव को हर हाल में मुख्यमंत्री बनाकर दम लेंगे।

यह भी पढ़े : तेजस्वी कल पटना में आयोजित ‘छात्र-संवाद संसद’ में 10 हजार युवाओं को बांटेंगे कलम

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img