रोहतास : कई मामलेां में आरेापी रेाहतास के नक्सली रामजी सिंह खरवार को उसके ससुराल चुटिया से हिरासत मे ले लिया गया है. एसएसबी अैार रेाहतास पुलिस की संयुक्त कारवाई में रामजी सिंह खरवार केा एक कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.
रेाहतास एसपी आशीष भारती ने कहा कि रेाहतास जिला के चुटिया और नौहट्टा थाना में, गिरफ्तार नक्सली के विरूद्ध कई कांड में मामले दर्ज है. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने ये भी बताया कि नौहट्टा थाना क्षेत्र के हसड़ी के रहने वाले ब्रद्री सिंह खरवार के पुत्र रामजी सिंह खरवार को एक कट्टा और कारतूस के साथ उसके ससुराल चुटिया से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली, नौहट्टा तथा चुटिया थाना में कई मामलों में आरेापी है.
फिलहाल गिरफ्तार नक्सली पहाड़ी इलाके में अपने ससुराल चुटिया में रहकर, क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों केा अंजाम दे रहा था. एसएसबी के सहायक समादेष्टा अभिषेक कुमार व चुटिया थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में उसे धर दबेाचा. रोहतास पुलिस मामले की आगे तफ्तीश कर रही है.
10 लाख का इनामी नक्सली सुरेश सिंह मुंडा और 2 लाख का इनामी लोदरो ने किया सरेंडर
बिहार झारखंड में कई मामले में वांछित हार्डकोर नक्सली इंदल पासवान गिरफ्तार