जितनी खुशी के साथ मैच देखने पहुंचे दर्शक उतने ही मायूस होकर लौटे घर
रांची : रांची के जेएससीए स्टेडियम में 19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया. इस दौरान काफी संख्या में लोग उत्साहित होकर मैच देखने पहुंचे. मैच देखने के दौरान कई लोगों की मोबाइल और पर्स की चोरी हो गई है.
दरअसल मैच देखने पहुंचे लोगों को इंट्री के दौरान काफी लंबी लाइन में खड़ा रहना पड़ा था. इसी दौरान चोरों ने दर्शकों को अपना निशाना बनाया. जितनी खुशी के साथ लोग मैच देखने पहुंचे थे उतने ही मायूस होकर घर लौटे. वहीं शनिवार की सुबह-सुबह धुर्वा थाने में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सभी लोग मायूस होकर अपने हाथों में आवेदन लेकर थाने में खड़े दिखे.
सभी लोगों का आरोप है कि जेएससीए के द्वारा सही व्यवस्था नहीं किया गया था. स्टेडियम में एंट्री के दौरान लोगों को काफी देर तक लाइन में खड़ा रहना पड़ा था. जिस दौरान चोर ने अपना हाथ साफ किया. कई लोगों के लाखों के मोबाइल की चोरी हो गई है. एक व्यक्ति के पर्स में सोना का अंगूठी था जिसे पॉकेटमारों ने निकाल लिया. वहीं कई लोगों से मोबाइल छिन लिया गया.
रिपोर्ट : मदन सिंह