हजारीबागः पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़े 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया. कोरा थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विनोवा नगर के सियारी सिन्दुर स्थित मंदिर के समीप बना बिना नाम के चार मंजिला अपार्टमेन्ट में वैश्यावृति का धंधा चलाया जा रहाल है. पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी की जहां से 2 लोगों को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया गया. वहीं इस धंधे में और संलिप्त लोग भागने में सफल रहे.
पुलिस ने बताया कि फ्लैट में कुछ महिला और पुरुष मिलकर कोलकाता और आसनसोल से लड़कियों को बहला फुसलाकर लाकर उनसे जबरन वैश्यावृति का धंधा कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस जब घेराबंदी करने लगी तो पुलिस बल को देखकर 2 व्यक्ति अपार्टमेन्ट से निकलकर भागने में सफल रहे. तत्पश्चात उस फ्लैट में छापेमारी की गयी तब संदिग्ध अवस्था में कुछ लोगों को पकड़ा गया. पुलिस ने बताया कि छापेमारी में आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया.
रिपोर्ट- आशीष