गोपालगंज: महम्मदपुर थाने के डुमरियाघाट महासेतु के समीप रविवार को अनियंत्रित ट्रक ने 40 वर्षीय एक किन्नर को रौंद डाला। हादसे में निक्की किन्नर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसकी साथी गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं मौत से आक्रोशित किन्नरों ने कुछ देर के लिए एनएच-27 जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा एवं दुर्घटना में मौत की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित किन्नरों एवं स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
उसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया है। मृत निक्की किन्नर माझागढ़ थाने के भडकुइयां गांव निवासी थी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि निक्की किन्नर डुमरिया घाट पुल से नीचे शौच कर जैसे ही एनएच-27 पर पहुंची। सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने उसे रौंद डाला उसके शरीर का कुछ भाग ट्रक में फंसकर कुछ देर तक घसीटता रहा।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत किन्नर के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है। परिजनों द्वारा लिखित आवेदन मिलने के बाद ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
रिपोर्ट : आशुतोष तिवारी