क्रूरता की हद! महिला को निर्वस्त्र कर पेड़ से बांधा, फिर की मारपीट, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्टः मो चांद/ न्यूज 22स्कोप

गिरिडीहः जिले के सरिया में एक महिला को पेड़ से बांधकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार महिला के साथ सिर्फ मारपीट ही नहीं बल्कि निर्वस्त्र कर पीटा भी गया. फिलहाल पीड़ित महिला का इलाज सरिया के देवकी अस्पताल में किया जा रहा है. मारपीट के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है. महिला के साथ हुई इस दुर्व्यवहार से पुलिस सख्ती में आई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन में जुट गई है. वहीं पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. महिला के बयान के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

घर पर जबरन घुसकर जंगल की ओर ले गए

पीड़ित महिला ने बताया कि बुधवार की रात अचानक कोवडिया टोला के कुछ पुरुष और महिला घर पर आए और जबरन कपड़े से मुंह बांधकर उसे घर से लगभग 500 मीटर दूर जंगल की ओर ले गए. वहां एक पेड़ से बांधकर उस पर लात-घूंसे बरसाने लगे. इसी दौरान उसे पूरा निर्वस्‍त्र कर दिया. मारपीट की घटना के बाद महिला बेहोश हो गई.

पुलिस ने महिला पर कपड़े डाले

मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. इसके बाद सरिया पुलिस महिला को अपनी सुरक्षा में लेकर उसके शरीर पर कपड़े डाले और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं घटना के कारण के बारे में पीड़ित महिला कुछ स्पष्ट नहीं बता पाई, लेकिन उसने बताया कि कुछ दिन पूर्व आरोपी लोगों से कुछ बात को लेकर गाली-गलौज हुआ था. संभावना है कि उसी बात को लेकर यह घटना हुई है.
Share with family and friends: