जामताड़ा : युवक की गोली मारकर हत्या – मिहिजाम थाना क्षेत्र के कुशबेदिया धोबी टोला में
24 वर्षीय युवक विनन्द रजक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
परिवार वालों का आरोप है कि युवक अपने दोस्तों के साथ धोबीपाड़ा मैदान गया था.
इसके बाद कुशबेदिया डंगाल के पास सड़क किनारे से युवक की लाश बरामद की गई.
अनुमान लगाया जा रहा है कि सोमवार रात करीब दस से ग्यारह बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया गया.
परिवार को देररात घटना की जानकारी मिली.
इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी.
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया.
हालांकि मृतक की बहन रूबी देवी ने आरोप लगाया है कि जब घटना घटी उस समय मेरे भाई अपने दोस्तों के
साथ धोबीपाड़ा के मैदान में थे, तभी उसे दो गोली मारी गयी है.
एक गोली उसे छूकर निकल गया,
लेकिन दूसरी गोली उसे लग गई और वह मौके पर ही दम तोड़ दिया.
घटनास्थल पर युवक का बाइक पड़ा हुआ था.
मृतक की बहन ने कहा कि युवक कुछ दिन पूर्व कोलकाता से अपने गांव लौटे थे.
वे वहां कॉल सेंटर में काम करते थे. हालांकि युवक की मां ने अपने पड़ोस के कुछ लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भेज दिया है और जांच-पड़ताल में जुट गई है.
रिपोर्ट: उज्वल