रांची/नई दिल्ली: : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब वे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे। झारखंड कैडर के एक वरिष्ठ IPS अधिकारी, जो वर्तमान में NIA में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत हैं, उनके साथ ठक-ठक गिरोह ने लूट की वारदात को अंजाम दिया।
घटना नई दिल्ली के बुराड़ी फ्लाईओवर के पास उस समय हुई जब अधिकारी अपने ड्राइवर के साथ एक निजी कार में घर लौट रहे थे। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, एक बाइक सवार युवक ने अधिकारी को इशारा कर बताया कि उनकी कार से तेल रिस रहा है। जैसे ही अधिकारी कार से नीचे उतरे, दो अन्य युवक वहां आ पहुंचे। एक युवक ने कार का दरवाजा खोला और बैग लूटकर फरार हो गया।
बैग में थे 95 हजार रुपये और लैपटॉप
लूटा गया बैग बेहद महत्वपूर्ण था, जिसमें करीब 95 हजार रुपये नकद और एक लैपटॉप था। लूट के दौरान अधिकारी ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की तो उन्हें धक्का दे दिया गया, जिससे उन्हें हल्की चोट भी आई।
हैरानी की बात यह रही कि लूट के करीब दस मिनट बाद अपराधी फिर से घटनास्थल पर लौटे और बैग को सड़क के दूसरी ओर डिवाइडर के पास छोड़कर भाग गए। हालांकि, उस बैग से नकदी गायब थी लेकिन अधिकारी का लैपटॉप बरामद हो गया।
दिल्ली पुलिस में मामला दर्ज
घटना के बाद अधिकारी ने संबंधित थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।
उक्त IPS अधिकारी झारखंड में कई जिलों में पुलिस अधीक्षक सहित राज्य मुख्यालय में वरिष्ठ पदों पर रह चुके हैं। घटना के समय वे सादी वर्दी में थे और निजी काम से घर लौट रहे थे।
सवालों के घेरे में दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था
इस घटना ने राजधानी दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर तब जब ठक-ठक गिरोह इस कदर बेखौफ होकर दोबारा लौटकर घटनास्थल पर आ सकता है। पुलिस पर अपराधियों की पकड़ और तैयारी एक बड़ी चिंता का विषय बन गई है।