कटिहार: बरारी प्रखंड के विशनपुर पंचायत के बकिया रानीचक गांव में आग लग गयी. जिससे चार घर जलकर राख हो गए. जिससे ग्रामीणों को लाखों रूपए का नुकसान हुआ है. घटना के विडियो फुटेज से स्पष्ट है कि घटना बिजली के पोल में शॉर्ट सर्किट से लगी है. स्थानीय लोगों ने गड्ढे में जमे पानी से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन आग बुझाने में जो मशक्कत हुई, उस दौरान चार घर धूं-धूं कर आग में जल गये.
ग्रामीणों ने आग को बुझाने में बाल्टी का प्रयोग किया है, लेकिन भीषण आग को बुझाने में काफी परेशानी हुई और शॉर्ट सर्किट होता रहा. इस दौरान आग बुझाने की हड़बड़ी में हताहत की संभावना बनी हुई थी. लेकिन ग्रामीणों ने काफी सुझबूझ और धैर्य से काम लिया. आपको बता दें कि ये चारों घर बांस और बिचाली के बने हुए थे. जो कि उन गरीब ग्रामीणों का बसेरा था. इन घरों के जलने के बाद फिलहाल उन चारों घरों के लोगों के पास रहने की कोई सुविधा नहीं है. फिलहाल गांव के चार परिवार बेघर हो गए हैं और घरों में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो चुका है.
इस घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को दी थी, लेकिन ससमय फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर नहीं पहुंच पायी. ग्रामीणों ने इस संबंध में बरारी अंचल पदाधिकारी और बरारी थाना प्रभारी को जानकारी दी है. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. फिलहाल पीड़ित परिवार के लोगों को रहने के लिए आवास की आवश्यकता है और उन्होंने इस संबंध में संबंधित पदाधिकारी को अवगत कराया है. घटना के बाद पीड़ित परिवार ने स्थानीय प्रशासन से छतिपूर्ति राशि और मुआवजा की मांग की है. हालांकि इस घटना में किसी के जान के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
रिपोर्ट- श्याम