मोतिहारी : पंचायत चुनाव के दौरान पकड़ीदयाल प्रखंड के बड़कागांव पंचायत स्थित बूथ संख्या 12 पर उपद्रवियों ने बूथ पर प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी की पुलिस के सामने ही पीट दिया. इस दौरान उपद्रवियों ने जमकर हंगामा भी किया. साथ हीं बंधक बना लेने की भी बातें बताई जा रही है. हालांकि, पकड़ीदयाल थाना की पुलिस ने पीठासीन अधिकारी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
बता दें कि पंचायत चुनाव के पांचवे चरण के तहत पूर्वी चंपारण जिला के पकड़ीदयाल, पताही और आदापुर प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. जिला का नक्सल प्रभावित पताही और पकड़ीदयाल प्रखंड में जिला प्रशासन की खास नजर थी.
बताया जाता है कि पकड़ीदयाल प्रखंड के बूथ बड़कागांव पंचायत में स्थित बूथ संख्या 12 पर प्रमोद कुमार मिश्रा पीठासीन अधिकारी के रुप में तैनात थे. जिस बूथ पर मतदान के अंतिम समय में स्थानीय उपद्रवियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों के सामने ही उपद्रवियों ने पीठासीन अधिकारी के साथ मारपीट की. जिसका वीडियो सामने आया है. साथ ही एक कमरे में पीठासीन अधिकारी को बंद कर दिया. जिसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पीठासीन अधिकारी प्रमोद कुमार मिश्रा को सुरक्षित बचाकर थाना पर ले आई.
थाना पर आने के बाद अपने साथ हुए मारपीट की घटना को लेकर पीठासीन अधिकारी प्रमोद कुमार मिश्रा प्राथमिकी दर्ज करने की बात कह रहे हैं. लेकिन थाना पर स्थानीय अधिकारी पीठासीन अधिकारी की बात सुनने को तैयार नहीं है.
रिपोर्ट : बृजेश झा