24.4 C
Jharkhand
Friday, September 22, 2023

Greivance Redressal

spot_img

दानापुर रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर स्थित सुलभ शौचालय के संचालक से मारपीट

दानापुर : खबर दानापुर के खगौल से है जहां दानापुर रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर स्थित सुलभ शौचालय संचालक से मारपीट कर तीन की संख्या में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। साथ ही सुलभ शौचालय के संचालक संतोष कुमार झा को शौचालय में ही बंद कर दिया और 1500 रुपया लूटकर फरार हो गए। घटना को अंजाम देने वाले का नाम रोहित और उसका साथी बताया जाता है।

घटना तकरीबन तीन बजे अहले सुबह की है जब खगोल के ही रहने वाला रोहित नाम का संचालक के जानकार शख्स आता है। उसे शौचालय का दरवाजा खोलने को कहता है। जब संचालक शौचालय दरवाजा खोल देता है तो दो और साथियों को बुलाता है। संतोष कुमार झा को पड़कर मारपीट करता है। मारपीट करने के बाद तीनों अपराधी इसे एक शौचालय में बंद कर देते हैं और फिर फरार हो जाते हैं।

इसी तरह सुबह होने पर संतोष कुमार झा दूसरे यात्रियों को आवाज देकर दरवाजा खुलवाता है। उसके बाद 112 और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना देता है। 112 की टीम में सूचना पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई। साथ ही आरोपी के घर भी गया। लेकिन उसके माता-पिता इस पर ही झूठा आरोप लगाने की बात करते हुए संतोष को भगा दिए। फिलहाल 112 पुलिस की टीम इस मामले में जांच कर रही है। स्थानीय थाना में मामला दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन भी लिया है।

कुमार गौतम की रिपोर्ट

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles